img-fluid

US: एलन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए पानी की तरह बहाया पैसा, जानें कितने करोड़ हुए खर्च?

December 07, 2024

वॉशिंगटन। दुनिया के मशहूर अरबपति (World’s famous billionaire) एलन मस्क (Elon Musk) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के लिए क्या नहीं किया. पानी की तरह पैसे बहाए. खुद चुनाव प्रचार किया. और ट्रंप के साथ कदम-कदम पर खड़े रहे. अंत में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जीत दिलाकर ही एलन मस्क ने दम लिया. अब सबके मन में सवाल है कि आखिर एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी चुनाव में कितना पैसा बहाया. अपने दोस्त ट्रंप के लिए कितने करोड़ खर्च किए. इसे लेकर अब खुलासा हो गया है. एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप की जीत में मदद के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए. भारतीय करेंसी में समझें तो 22,86,11,56,500 रुपए. नए संघीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है. इसके साथ ही वह अमेरिका के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता बन गए हैं।


दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ मस्क डोनाल्ड ट्रंप के प्रबल समर्थक रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ ट्रंप की रैलियों में खूब पैसे बहाए, बल्कि खुद भी आकर लोगों से अपील की. एलन मस्क ने अपनी दौलत के दम पर अमेरिकी चुनाव को काफी प्रभावित किया है. नॉन प्रॉफिट संगठन ओपनसीक्रेट्स के आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क ने 2010 के बाद से किसी भी राजनीतिक दानदाता से कहीं ज्यादा पैसा चुनाव में झोंका है. एलन मस्क ने ट्रंप की जीत के लिए कुल 2200 करोड़ रुपए खर्च किए।

द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक टिम मेलन से भी ज्यादा खर्च किए. टिम मेलन ने लगभग 200 मिलियन डॉलर दिए थे और पहले रिपब्लिकन के सबसे बड़े दानदाता थे. संघीय चुनाव आयोग को गुरुवार देर रात दायर किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि एलन मस्क ने अमेरिका पीएसी को 238 मिलियन डॉलर का दान दिया. यह एक राजनीतिक कार्रवाई समिति है, जिसकी स्थापना उन्होंने ट्रंप का समर्थन करने के लिए की थी।

इसके अलावा, एलन मस्क ने आरबीजी पीएसी को 20 मिलियन डॉलर दिए. यह एक ऐसा समूह है, जो गर्भपात के अहम मुद्दे पर ट्रंप की सख्त छवि को नरम करने के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल करता है. नवंबर में अपनी चुनावी जीत के बाद से एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के साथ लगातार नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रंप को टेक्सास में अपनी कंपनी स्पेसएक्स की ओर से रॉकेट लॉन्च देखने के लिए भी आमंत्रित किया था।

Share:

भारत की कृषि क्षेत्र पर बड़ा संकट, दुनिया की 75% आबादी सूखे से होगी प्रभावित, जानें UNCCD की रिपोर्ट

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली । संयुक्त राष्ट्र (United Nations)की संस्था यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन टू कंबैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) और यूरोपियन कमीशन ज्वाइंट रिसर्च सेंटर(European Commission Joint Research Centre) हाल ही में वर्ल्ड डेजर्ट एटलस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि साल 2050 तक करीब 75% आबादी सूखे से प्रभावित होगी. UNCCD में शामिल देश सऊदी अरब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved