वॉशिंगटन। अमेरिकी चुनाव (US elections) से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने नया दांव चला है। अमेरिका में रह रहे लगभग 22 लाख हिंदू भारतीयों को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने गुरुवार को दुनियाभर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ टिप्पणी की है। ट्रंप ने अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने और उन्हें वामपंथियों के ‘धर्म-विरोधी’ एजेंडे से बचाने का वादा किया है। इसके बाद हिंदू अमेरिकी समूह रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना कर रहे हैं।
क्या कह रहे हैं हिंदू?
हिंदू फॉर अमेरिका फर्स्ट के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदुजा ने बताया कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रम्प का बहुत आभारी हूं। हमेशा आभारी रहूंगा और सराहना करूंगा। यह निराशाजनक है कि कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि इस चुनाव में इससे बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है।” संदुजा ने कहा कि ट्रम्प एक महान व्यक्ति और एक महान नेता हैं। सभी हिंदुओं, बौद्धों और जैन सिखों को दिवाली की शुभकामनाएं देने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है। मुझे लगता है कि ट्रम्प वास्तव में इन समुदायों की परवाह करते हैं। वह सच में समझते हैं कि बांग्लादेश में क्या चल रहा है। वह देश में पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में चिंतित हैं।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने मानवाधिकार मुद्दों को लेकर चिंतित लाखों अमेरिकियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। दिवाली के शुभ दिन पर यह काम करना एक शानदार काम है।”
चुनाव में असर?
उत्सव संदुजा ने आगे कहा, “पिछले चुनाव में 68 प्रतिशत लोगों ने बाइडेन का समर्थन किया था। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए समर्थन में गिरावट आई है। पिछली बार ट्रंप के पास भारतीय अमेरिकी समुदाय का 22 प्रतिशत समर्थन था। कार्नेगी एंडोमेंट के नए सर्वे के अनुसार अब यह 32 प्रतिशत पर है।” संदुजा ने कहा, “यह बयान भारतीय हिंदू अमेरिकियों की आखें खोलने वाला है। वे राष्ट्रपति ट्रंप को वोट देने जा रहे हैं।” हिंदू एक्शन ने भी ट्रम्प को उनके बयान के लिए धन्यवाद कहा है। समूह ने कहा, “आपने सही कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बहुत खराब है। नैतिकता दिखाने और बांग्लादेश में हिंदू विरोधी नरसंहार की स्पष्ट रूप से निंदा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का धन्यवाद।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved