डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ देर बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के अंतिम क्षण तक पूरी ताकत झोंक दी। ट्रंप ने मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन मिशिगन में अपनी अंतिम रैली की। इस रैली में ट्रंप करीब दो घंटों तक मंच से बिना रुके बोलते रहे। संबोधन के बाद ट्रंप स्टेज से उतरकर आम लोगों के बीच भी गए। ट्रंप ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और भीड़ के सामने डांस मूव्स भी किए।
रैली में ट्रंप ने अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में शुमार अब्राहम लिंकन से खुद की तुलना कर डाली। मिशिगन में अपनी अंतिम रैली ट्रंप ने चीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने रैली कहा कि मान लीजिए कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग युद्ध या ताइवान को लेकर अमेरिका से बात करना चाहते हैं। वह किसे फोन करेंगे? अमेरिका में यह थोड़ी समस्या है। यहां कोई है ही नहीं, जिसे कॉल किया जाए। ऐसे में हो सकता है कि वो (चीन) मुझे कॉल करें।
At his final rally — which ended after 2 AM in Michigan — President Donald J. Trump ends the night with his famous dance:
🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/8thBMB5zVc
— Conservative War Machine (@WarMachineRR) November 5, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved