img-fluid

US Election: निक्की हेली उपराष्ट्रपति बनने की इच्छुक नहीं, जानें क्या कहा?

January 15, 2024

वाशिंगटन (Washington)। रिपब्लिकन पार्टी की भारतीय मूल की उम्मीदवार (Republican Party’s Indian-origin candidate) निकी हेली (Nikki Haley) ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति बनने की इच्छुक नहीं हैं और वह सिर्फ अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव (US President Election) लड़ रही हैं। निकी हेली का यह बयान आयोवा कॉकस (Iowa caucuses) से पहले आया है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Presidential candidates in America.) चुनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


‘मैं कभी भी दूसरे स्थान के लिए नहीं खेलती’
दरअसल निकी हेली से सवाल पूछा गया था कि कुछ मतदाताओं का कहना है कि वह निकी हेली को उपराष्ट्रपति के रूप में देखना पसंद करेंगे ना कि राष्ट्रपति के रूप में। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निकी हेली ने कहा कि ‘मैं उपराष्ट्रपति बनने की इच्छुक नहीं हूं। मैं राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर रही हूं और मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ रही हूं।’ दक्षिण कैरोलिना राज्य की पूर्व गवर्नर हेली ने कहा ‘मैं कभी भी दूसरे स्थान के लिए नहीं खेलती।’

‘मैं नहीं चाहती कमला हैरिस राष्ट्रपति बने’
निकी हेली ने उन्हें उपराष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में देखने वाले मतदाताओं को कहा कि ‘क्या आप चार साल और अराजकता देखना चाहते हैं, क्योंकि इससे आपको यही मिलेगा। इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि ट्रंप और बाइडन के बीच कांटे की टक्कर है और अगर इन दोनों के बीच चुनाव होगा तो यह करीबी मुकाबला होगा। मैं नहीं चाहती कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बने।’ निकी हेली ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उनके और ट्रंप के बीच ही मुकाबला है। निकी हेली की लोकप्रियता बीते कुछ हफ्तों में बढ़ी है और कई विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप के खिलाफ वह एक मजबूत उम्मीदवार हो सकती हैं।

ट्रंप अभी भी रेस में सबसे आगे
राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया 15 जनवरी से आयोवा कॉकस के साथ शुरू हो गई है। अभी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल है। वहीं निकी हेली दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका में हुए विभिन्न सर्वे में दावा किया गया है कि आयोवा कॉकस में करीब 48 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन सकते हैं। दिसंबर में 51 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया था।

वहीं निकी हेली को 20 प्रतिशत लोग अपनी पसंद चुन सकते हैं। हेली की लोकप्रियता में चार फीसदी का उछाल आया है, जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस 16 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। भारतीय मूल के एक और उम्मीदवार विवेक रामास्वामी इस रेस में चौथे स्थान पर हैं और आयोवा कॉकस के नतीजों में विवेक रामास्वामी के लिए बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है।

Share:

Shashi Tharoor: 'लोकसभा चुनाव में BJP को मिलेगी सबसे ज्यादा सीटें', थरूर ने INDI गठबंधन को लेकर कही ये बात

Mon Jan 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी पार्टियों (parties)ने तैयारियां (preparations)तेज कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor)का चुनावों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। थरूर ने कहा कि इस चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved