img-fluid

US-Egypt Visit: स्वदेश लौटे PM Modi, एयरपोर्ट पर ही नड्डा से पूछ लिया- ‘भारत में क्या हो रहा?

June 26, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका और मिस्र (America and Egypt tour) की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार (25 जून) देर रात भारत (India Return) लौट आए. प्रधानमंत्री की ये यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पालम हवाई अड्डे (Palam Airport) पर उतरने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi) ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही दिल्ली के सभी सांसद भी पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं से मिलने पर पीएम मोदी के पास उनके लिए सवाल तैयार था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि पीएम मोदी ने नड्डा जी से पूछा, यहां कैसा चल रहा है. नड्डा जी ने उन्हें बताया कि (केंद्र) सरकार के 9 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ पार्टी नेता लोगों तक पहुंच रहे हैं और देश खुश है. पीएम के स्वागत में पहुंचे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पीएम ने पूछा कि देश में क्या हो रहा था और पार्टी का जनपहुंच कार्यक्रम कैसा चल रहा था. हमने उन्हें इस बारे में जानकारी दी।


20 जून को शुरू हुई थी पीएम मोदी की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को जो बाइडेन और जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर निकले थे. न्यूयॉर्क में उन्होंने 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां बाइडेन ने ह्वाइट हाउस में उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने 22 जून को ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।

यूएस कांग्रेस में ये पीएम मोदी का दूसरा संबोधन था और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. गुरुवार (22 जून) को पीएम मोदी के सम्मान में बाइडेन ने ह्वाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों और डिप्लोमैट के साथ ही बिजनेसमैन और सेलीब्रिटी शामिल हुए. अमेरिका की यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख सौदे हुए।

शनिवार को मिस्र पहुंचे पीएम
अमेरिका की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री मोदी शनिवार, 24 जून को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा रही. पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ बातचीत की, जिसमें व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा संबंधों और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सुधार पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

मिस्र में मिला पीएम मोदी को सबसे बड़ा राजकीय सम्मान
मिस्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया गया. राष्ट्रपति अल-सीसी ने मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया. यह प्रधानमंत्री मोदी को विदेश में मिला 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।

Share:

पूरे देश में हो रही मूसलाधार बारिश, दिल्ली-मुंबई में 62 साल बाद एक साथ आया मानसून

Mon Jun 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर पश्चिम भारत (North West India) समेत लगभग समूचे देश में तेज हवा और गरज के साथ मूसलाधार बारिश (torrential rain) हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट (sharp drop in temperature) आई और उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई (Delhi-Mumbai) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved