वाशिंगटन (Washington)। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Adult Star Stormy Daniels) को पैसों का भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump.) सोमवार कोर्ट में पेश होंगे। यह पहली बार है कि जब अमेरिका (America) के किसी पूर्व राष्ट्रपति (former President) के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलेगा। 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) पर आरोप है कि उन्होंने एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स (Adult film actress Stormy Daniels) से अपने कथित संबंध छिपाने के लिए एडल्ट स्टार को पैसों का भुगतान किया था। आरोप है कि ट्रंप ने साल 2016 में अपने बिजनेस दस्तावेजों में गड़बड़ी करके एडल्ट स्टार को पैसों का भुगतान किया।
डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे हैं चार आपराधिक मामले
आरोप है कि ट्रंप ने एडल्ट स्टार को अपने संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए पैसों का भुगतान किया ताकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वह नकारात्मक प्रचार से बच सकें। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चार आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें से ये भी एक है। आशंका है कि अगर किसी आपराधिक मामले में डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा होती है तो इससे उनकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर संकट आ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मामले की सुनवाई से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि ‘मैं गवाही दे रहा हूं और मैं केवल सच बता सकता हूं और सच्चाई यह है कि कोई मामला नहीं है।’
ट्रंप का दावा- उन्हें फंसाया जा रहा
शनिवार को पेन्सिलवेनिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘मेरे ऊपर गैंगस्टर अल कैपोन से भी ज्यादा मामले चल रहे हैं, जबकि उन्होंने कुछ नहीं किया है।’ ट्रंप ने कहा कि कोई संघीय अपराध नहीं हुआ है और न ही कोई धोखाधड़ी हुई है। ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंधों की बात से भी इनकार किया। ट्रंप का दावा है कि न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक लोगों का दबदबा है, ऐसे में उनके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। डोनाल्ड ट्रंप अगर इस मामले में दोषी भी पाए जाते हैं तो भी उनके पास अपील का अधिकार होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved