वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former President Donald Trump) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पोर्न स्टार को धन देने के मामले में सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former President Donald Trump) के खिलाफ रोक के आदेश का उल्लंघन करने के लिए अधिक जुर्माना लगा सकते हैं। इस दौरान न्यायमूर्ति जुआन मर्चन (Justice Juan Merchan) ने बचाव पक्ष के दावे को खारिज कर दिया कि ट्रंप ने आदेश का उल्लंघन नहीं किया।
हालांकि, मर्चन ने यह नहीं बताया कि वह क्या या कब जुर्माना लगाएंगे। सुनवाई के दौरान अभियोजकों का कहना था कि ट्रंप की ओर से की गई टिप्पणियों पर 4000 डॉलर का जुर्माना लगाया जाए। यह 9000 डॉलर से अलग हो, जो मंगलवार को न्यायाधीश ने लगाया था।
न्यायाधीश ने मंगलवार को कहा था कि अगर इसी तरह से रोक की अवहेलना होती रही तो वह पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेज सकते हैं, क्योंकि कानून के अनुसार हर उल्लंघन पर एक हजार डॉलर का जुर्माना डोनाल्ड ट्रंप के लिए मायने नहीं रखता। ट्रंप के वकील ने कहा है कि कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक उन्हें राजनीतिक हमलों का जवाब देने से रोकती है। यह अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को रोकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved