• img-fluid

    US: डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पर लगा RS 1245 करोड़ का जुर्माना, चुनाव में बैलट से छेड़छाड़ का आरोप

  • December 16, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के करीबी और पूर्व सहयोगी रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) पर 148 मिलियन डॉलर (करीब 1245 करोड़) का जुर्माना (Fine of 148 million dollars) लगा है. गिउलिआनी को यह जुर्माना दो महिलाओं को देना होगा, जिनपर उन्होंने 2020 के चुनाव में बैलट से छेड़छाड़ (Ballot tampering in 2020 elections) का आरोप लगाया था।

    इससे पहले, एक न्यायाधीश ने गिउलिआनी को जॉर्जिया की चुनाव कर्मचारी रूबी फ्रीमैन और उनकी बेटी वांड्रिया पर मनगढ़ंत आरोप लगाने और मानहानि का दोषी पाया था. इसके बाद रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) पर जुर्माना तय करने के लिए चार दिनों तक सुनवाई चली और यह फैसला आया।


    कितना जुर्माना लगा?
    शुक्रवार को आठ सदस्यों की जूरी ने अपना फैसला सुनाते हुए, प्रत्येक पीड़ित को 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया. जूरी ने पीड़ितों को मानसिक-भावनात्मक तनाव के लिए 16 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश भी दिया. इसके अलावा, दंडात्मक क्षति (Punitive Damages) के रूप में 75 मिलियन डॉलर का एक और भुगतान करने को कहा, जो पीड़ितों के बीच बराबर बांटा जाएगा।

    आपको बता दें कि पीड़ितों ने अपनी मूल याचिका में रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) से 15 मिलियन से 43 मिलियन डॉलर के बीच हर्जाने की मांग की थी. जूरी के फैसले के बाद एक याचिकाकर्ता वांड्रिया मॉस ने कहा कि इस आरोप के बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया था. पिछले कुछ वर्ष बहुत मुश्किल भरे और ‘विनाशकारी’ रहे थे. हम अपने ही घर में डरे-सहमे रहते थे. घर भी छोड़ना पड़ा।

    ‘ऐसे लोगों के लिए दंड जरूरी था…’
    जूरी के फैसले के बाद याचिकाकर्ता फ्रीमैन और मॉस के वकील माइकल गोटलिब ने कहा कि गिउलिआनी के लिए यह दंड जरूरी था. इस फैसले से न सिर्फ रूडी गिउलिआनी बल्कि उनके जैसे और ताकतवर लोगों को एक मैसेज जाएगा।

    रूडी गिउलिआनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं और लंबे वक्त तक उनके सहयोगी रहे हैं. गिउलिआनी न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर भी हैं. 2020 के चुनाव के बाद उन्होंने जॉर्जिया की चुनाव कर्मचारी रूबी फ्रीमैन और वांड्रिया मॉस का एक वीडियो साझा किया था और बैलट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया. शुक्रवार को जब जूरी ने गिउलिआनी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया तो उन्होंने कहा, “मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है…।

    आपको बता दें कि गिउलिआनी के खिलाफ यह इकलौता मामला नहीं है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह और भी कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं. उनके बिजनेस सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 10 मिलियन डॉलर हर्जाना मांगा है. इसी तरह रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने भी गिउलिआनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

    अय्याशी के लिए मशहूर
    रूडी गिउलिआनी अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. 2018 में जब उनके तलाक के मुकदमे पर सुनवाई चल रही थी, तब उनकी पूर्व पत्नी जूडिथ ने तमाम दावे किए थे और कहा था कि रूडी ने एक महीने के अंदर एक मिलियन डॉलर उड़ा दिए. 12000 डॉलर से अधिक तो सिगार में फूंक डाले. 7000 डॉलर से अधिक फाउंटेन पेन पर खर्चे और 2 लाख 86 हजार डॉलर गर्लफ्रेंड्स पर उड़ाए।

    Share:

    सरकारी कर्मचारियों को मिलती है लोन की विशेष सुविधा, बिना ब्‍याज के मर्जी से चुकाएं ईएमआई

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सरकारी कर्मचारियों (Government Empoyees) को नौकरी के दौरान कई सहूलियतों के साथ लोन की भी एक विशेष सुविधा (special facility of loan also) दी जाती है. अपनी नौकरी के दौरान लगभग हर सरकारी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ भी उठाता है. इसमें सबसे खास बात ये है कि लोन चुकाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved