img-fluid

US: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामस्वामी भी होंगे साथ

November 13, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Newly elected President Donald Trump) ने अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। खबर है कि वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (Department of Government Efficiency) की अगुवाई करेंगे। खास बात है कि इस विभाग में मस्क के साथ ही भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी (Vivek Ramaswami) भी होंगे। दोनों मिलकर DOGE की अगुवाई करेंगे। ट्रंप ने चुनाव से पहले ही मस्क को बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे।

ट्रंप की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘साथ मिलकर ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमों को कम करने, फिजूलखर्च में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार करेंगे।’ पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि रामस्वामी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।


नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर ट्रंप ने सितंबर में गवर्नमेंट एफीशिएंसी कमीशन गठित करने के प्रस्ताव रखा था। उस दौरान मस्क ने कहा था कि अगर रिपब्लिकन नेता व्हाइट हाउस में वापसी करते हैं, तो वह यह विभाग संभालने के लिए तैयार हैं। घोषणा होते ही रामस्वामी ने एक्स पर लिखा कि वह इस काम को नरमी से नहीं करेंगे। वहीं, मस्क ने कहा, ‘यह सिस्टम में हलचल मचा देगा और उन लोगों के लिए भी चिंता बढ़ा देगा जो सरकार में फिजूलखर्च में शामिल हैं। और ऐसे कई लोग हैं।’

Share:

तालिबान सरकार की भारत में पहली नियुक्ति, इकरामुद्दीन कामिल बने कार्यवाहक काउंसल, जानें

Wed Nov 13 , 2024
काबुल । तालिबान सरकार (Taliban Government)ने इकरामुद्दीन कामिल (Ikramuddin Kamil)को मुंबई में अफगान मिशन(Afghan Mission) में कार्यवाहक काउंसल (Acting Counsel)के रूप में नियुक्त किया है. अफगान मीडिया के अनुसार, यह भारत में किसी अफगान मिशन के लिए तालिबान द्वारा की गई पहली ऐसी नियुक्ति है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कामिल की इस नियुक्ति की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved