वाशिंगटन। अमेरिका (America) में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार (Republican Party candidate) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सबसे अच्छा इंसान’ बताया और कहा कि वह ‘उनके दोस्त हैं.’ ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की, जिसे बुधवार को अपलोड किया गया. उन्होंने कहा, ‘मोदी, भारत. वह मेरे दोस्त हैं. वह सबसे अच्छे इंसान हैं।
ट्रंप ने सितंबर 2019 में टेक्सास में आयोजित प्रतिष्ठित ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम को याद किया, जब पीएम मोदी ने ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया था।
टेक्सास में हाउडी मोदी कार्यक्रम को किया याद
ट्रंप ने कहा, ‘PM ने ह्यूस्टन, टेक्सास में हाउडी, मोदी नामक एक कार्यक्रम किया. इसमें मैं और मोदी थे और यह खूबसूरत था. यह लगभग 80,000 लोगों की सभा थी. हम घूम रहे थे. आज, शायद मैं ऐसा कुछ नहीं कर पाऊंगा.’ डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, उन्होंने एक बातचीत को याद किया जिसमें भारत-पाकिस्तान तनाव शामिल था।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगी सुनीता विलियम्स, ये है प्रक्रिया
पाकिस्तान का नाम लिए बिना ट्रंप ने कहा, ‘कुछ मौकों पर कोई भारत को धमका रहा था, और मैंने मोदी से कहा, मुझे मदद करने दीजिए क्योंकि मैं इसमें बहुत अच्छा हूं. जिस पर उन्होंने (मोदी) आक्रामक तरीके से जवाब दिया, ‘मैं इसे संभाल लूंगा और जो भी जरूरी होगा, करूंगा. हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है।
पीएम मोदी और ट्रंप दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं. जहां पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप को ‘सच्चा दोस्त’ कहते हैं, वहीं ट्रंप मोदी के नेतृत्व और व्यक्तित्व की सराहना करते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए भारत आए थे. इस कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘शानदार व्यक्ति’ बताया था और कहा था कि वह क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे, लेकिन यह मुलाकात नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved