वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) लगातार अपने अपने मुद्दों को आगे रख रहे है। जहां उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) प्रवासियों का बचाव करती नजर आती हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार इन लोगों के खिलाफ हैं। अब पूर्व राष्ट्रपति ने एक बार फिर प्रवासियों के लिए बड़ी बात कह दी। उन्होंने भाषण में एक ऐसे देश की भयावह तस्वीर पेश की, जिस पर बड़ी संख्या में अपराधी विदेशियों का कब्जा है। ट्रंप पांच नवंबर को होने वाले चुनाव को प्रवासियों के अपराध से जोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ है नहीं।
श्वेत समर्थकों को भड़का रहे ट्रंप
व्हाइट हाउस की दौड़ के अंतिम चरण में कड़ी टक्कर देने के लिए रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति अपने भाषण में संरक्षणवादी आर्थिक संदेश और अप्रवासियों को अपराधी बताकर अपने अधिकांश श्वेत, श्रमिक वर्ग के समर्थकों को भड़का रहे हैं। जबकि उनकी डेमोक्रेटिक चुनावी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने एकजुट सरकार को बढ़ावा देने के लिए रिपब्लिकन के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। वहीं, ट्रंप ने अब तक का सबसे भड़काऊ भाषण दिया, जिसमें उन्होंने स्थानीय तनावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। साथ ही आव्रजन आंकड़ों और नीति के बारे में अपने दर्शकों को गुमराह किया।
80 मिनट का दिया भाषण
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलोराडो के अरोरा में करीब 80 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने अधिकतर समय आव्रजन पर बात की। उन्होंने गरजते हुए कहा, ‘अमेरिका को पूरी दुनिया में ‘कब्जे वाले अमेरिका’ के रूप में जाना जाता है। वे इसे कब्जा किया हुआ कहते हैं। हम पर आपराधिक ताकत ने कब्जा किया हुआ है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कोलोराडो और पूरे देश में सभी लोगों से मैं यह प्रतिज्ञा और शपथ लेता हूं कि इस साल पांच नवंबर को अमेरिका में मुक्ति दिवस होगा।’
अमेरिकियों का दुष्कर्म और हत्या करेंगे…
बता दें, भाषण के दौरान ट्रंप के हाथों में संदिग्ध विदेशी अपराधियों के पोस्टर थे। वह लगातार इन्हें हवा में दिखा रहे थे। जबकि अमेरिकी सरकार मैक्सिको के साथ अपनी दक्षिणी सीमा का प्रबंधन करने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही है, ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति ने यह दावा करके चिंताओं को और बढ़ा दिया है कि प्रवासियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जो अमेरिकियों का दुष्कर्म और हत्या करेंगे।
‘असभ्य’ और ‘जानवर’ लोगों का कब्जा
अरोरा में एक वायरल वीडियो देखा गया था, जिसे दक्षिणपंथी मीडिया में बार-बार चलाया गया था, जिसमें हथियारबंद लैटिनो लोगों को एक अपार्टमेंट इमारत में उत्पात मचाते हुए दिखाया गया था। इस घटना ने डेनवर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित शहर के बारे में व्यापक, झूठ बातों को बढ़ावा दिया, जिसमें कहा गया कि शहर में लैटिन अमेरिकी प्रवासियों द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है, जिससे ट्रंप के चुनावी संदेश को बल मिला कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘असभ्य’ और ‘जानवर’ लोगों का कब्जा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved