• img-fluid

    अमेरिकी डॉलर की कीमत गिरी, सस्ता हुआ कच्चा तेल

  • August 18, 2020

    वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण के चलते ख़राब आर्थिक दौर से गुजर रहे तेल आयातक देशों के लिए अच्छी खबर है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमज़ोर होने की वजह से कच्चा तेल अब सस्ता मिल रहा है। अमेरिका के एनर्जी इन्फ़र्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआए ने बताया कि डॉलर के कमजोर होने का सीधा फायदा बड़ी मात्रा में तेल खरीदने वाले देशों को होने वाला है। कच्चे तेल का कारोबार अमेरिकी डॉलर में ही होता है, इस वजह से उन देशों को ये तेल सस्ता पड़ रहा है जिनकी मुद्रा डॉलर के मुक़ाबले मज़बूत हुई है।
    अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि भारत-चीन जैसे एशियाई देशों के लावा यूरोज़ोन के देशों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। इनमें कई देश ऐसे हैं जो कच्चा तेल आयात करते हैं। एक जून से 12 अगस्त के बीच ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में 19 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ईआईए के अनुमान के मुताबिक़ डॉलर के मुक़ाबले यूरो की क़ीमत बढ़ने की वजह से यूरो में ये बढ़ोतरी 12 फ़ीसदी ही हुई है। बीते कुछ महीनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम और डॉलर के दाम विरोधी दिशाओं में बढ़ रहे हैं। जहां ब्रेंट क्रूड ऑयल महंगा हो रहा है वहीं वैश्विक मुद्राओं के मुक़ाबले डॉलर कमज़ोर पड़ रहा है। हाल के सप्ताह में महामारी के असर की वजह से क्रूड ऑयल की वैश्विक मांग कम होने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन कमज़ोर हो रहे डॉलर ने तेल के दामों का समर्थन ही किया है।
    अमेरिकी एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि इन देशों की सरकारें भी तेल की कीमतें कम कर आर्थिक बदहाली झेल रह लोगों को कुछ रहत दे सकती हैं। कमज़ोर अमेरिकी डॉलर का मतलब ये है कि तेल ख़रीदने वाले देशों को तेल सस्ता पड़ रहा है। इस सप्ताह ईआईए की सूची रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त तक के सप्ताह में 45 लाख बैरल क्रूड ऑयल निकाला गया है।
    वहीं, सात लाख बैरल गैसोलीन और 23 लाख बैरल डिस्टिलेट फ्यूल सूची से कम हुआ है। इससे तेल के दामों को बढ़त मिली है। तेल की इस कमी से तेल के दाम कुछ ऊंचे हुए थे लेकिन इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी और ओपेक ने इस साल के लिए तेल की खपत के अपने अनुमान को कम कर दिया है और स्वीकार किया है कि कोविड 19 महामारी पर वैश्विक असर अनुमान से कहीं ज़्यादा होगा।

    Share:

    मुंबई में गिरी चार मंजिला इमारत, सभी 16 लोगों को निकाला गया

    Tue Aug 18 , 2020
    मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा इमाके में सोमवार रात अचानक एक चार मंज़िला इमारत गिर गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इमारत काफी दिनों से खाली थी,लेकिन जब इमारत गिरी तो बगल की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा चपेट में आ गया, जिसमें 16 लोग दब गए. अब इन सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved