• img-fluid

    अमेरिका के डॉक्‍टरों ने इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट किया सूअर का दिल

  • January 11, 2022

    मैरीलैंड। अमेरिका के सर्जनों (surgeons of america) ने एक 57 वर्षीय शख्स में जेनेटिकली मॉडिफाइड सूअर का दिल(Genetically modified pig heart) सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट (transplanted successfully) किया है। मेडिकल इतिहास (medical history) में यह पहली बार हुआ है और इससे आने वाले समय में अंगदान करने वालों की भारी कमी से निपटा जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल (University of Maryland Medical School) ने बयान जारी कर बताया कि यह ऐतिहासिक ट्रांसप्लांट (historical transplant) शुक्रवार को किया गया।
    हालांकि, इस ट्रांसप्लांट (historical transplant) के बाद भी मरीज की बीमारी का इलाज फिलहाल निश्चित नहीं है लेकिन यह सर्जरी जानवरों से इंसानों में ट्रांसप्लांट (historical transplant) को लेकर मील के पत्थर से कम नहीं कही जा सकती है।



    डेविड बेनेट नाम के मरीज में कई गंभीर बीमारियों और खराब स्वास्थ्य की वजह से इंसानों का दिल ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता था। अब मरीज रिकवर कर रहे हैं और डॉक्टर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं कि सूअर का दिल उनके शरीर में किस तरह काम कर रहा है। मैरीलैंड निवासी डेविड कहते हैं, ‘मेरे पास दो ही विकल्प थे, या तो मरूं या फिर यह ट्रांसप्लांट करवाऊं। मैं जीना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा है, लेकिन यह मेरी आखिरी पसंद है।’ पिछले कई महीनों से हार्ट-लंग बाईपास मशीन के सहारे बिस्तर पर पड़े बेनेट ने कहा, ‘मैं ठीक होने के बाद बिस्तर से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हूं।’
    न्यू ईयर ईव के दिन अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पारंपरिक प्रत्यारोपण न होने की स्थिति में एक आखिरी कोशिश के तौर पर इस इमरजेंसी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दी थी। सर्जरी के जरिए सूअर का दिल प्रत्यारोपित करने वाले डॉक्टर बार्टले ग्रिफिथ कहते हैं, ‘यह एक सफल सर्जरी थी और इससे हम अंगों की कमी के संकट को हल करने की ओर एक कदम और बढ़ गए हैं।’

    Share:

    बिना काम किए ये व्‍यक्ति कमा रहा लाखों रूपए, वैश्विक स्‍तर पर छाया नाम

    Tue Jan 11 , 2022
    टोक्‍यो। जापान (Japan) के 38 वर्षीय शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) बेहद अनोखी जॉब (Weird Job) करते हैं. दरअसल, वह लोगों के साथ किराये पर जाते हैं. शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) खुद को किराये (Rent) पर देते हैं. जी हां, सुनने में भले ही ये बात अटपटी लगी लेकिन सच्चाई यही कि शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved