img-fluid

अमेरिकी ने अरुण योगीराज और उनके परिवार को वीजा देने से किया इंकार, रामलला की बनाई थी मूर्ति

August 14, 2024

नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने वाले मुर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया. उन्होंने उन्होंने एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूट ऑफ अमेरिका के एक कार्यक्रम, विश्व कन्नड़ कंनवेंशन-2024 में भाग लेने के लिए आवेदन किया था. इस कान्फ्रेंस को साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर के अलग-असल समुदायों के सदस्यों को एक जगह लाना है.


रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है कि उन्होंने अरुण योगीराज के आवेदन को क्यों खारिज किया. वीजा नहीं दिए जाने पर अरुण योगीराज के परिवार ने निराशा व्यक्त की है. अरुण योगीराज ने अयोध्या राममंदिर में रामलला की मूर्ति बनाई थी. उनका परिवार कई पीढ़ियों से ये काम करते आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अरुण योगीराज ने भी अमेरिकी की ओर से वीजा नहीं दिए जाने की पुष्टि की है. अरुण योगीराज के अनुसार उन्होंने वीजा संबंधित सभी डॉक्यूमेंट जमा किए थे, इसके वाबजूद भी उन्हें वीजा नहीं दिया गया.

Share:

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की क्या है थीम और मेहमानों की लिस्ट में कौन शामिल? जानें सबकुछ

Wed Aug 14 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में 6,000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved