img-fluid

अमेरिका ने ईरान पर सभी प्रतिबंधों को फिर से लगाने की संयुक्त राष्ट्र से की मांग

August 21, 2020

वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला है कि ईरान पर संयुक्त राष्ट्र से वह सभी प्रतिबंधों को दोबारा लगाने की मांग करता है । इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर बोला कि ईरान कभी भी अपने परमाणु हथियारों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेगा।

बतादें कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों में 2015 परमाणु समझौते के बाद नरमी आयी थी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो वर्ष पहले अमेरिका को इस समझौते से अलग कर लिया। पिछले हफ्ते ईरान के हथियार रखने पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाने का अमेरिका का कोशिश विफल रहा। अब अमेरिका कूटनीतिक माध्यम से अपना हित साधना चाहता है।

ट्रम्प ने बोला अमेरिका ‘स्नैप बैक’ उपाय अपनाने जा रहा है। ट्रम्प ने बोला कि उनके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को अधिसूचित करेंगे कि अमेरिका परमाणु समझौते को मान्यता देने वाले परिषद के प्रस्ताव पर ‘स्नैप बैक’ उपाय अपना रहा है.

‘स्नैप बैक’ में समझौते में शामिल पक्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहले लगाए गए सभी प्रतिबंधों को फिर से लगाने की मांग कर सकते हैं व इस जटिल प्रक्रिया को वीटो को जरिए भी नहीं रोका जा सकता है । गौरतलब है कि ईरान पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव पर शुक्रवार को हुए मतदान में अमेरिका के पक्ष में सिर्फ एक मेम्बर ने वोट किया था, रूस व चाइना ने इसका विरोध किया जबकि 11 मेम्बर अनुपस्थित रहे।

Share:

आयकर विभाग ने अभी तक 24.64 लाख करदाताओं को दिया 88,652 करोड़ रुपये का रिफंड

Fri Aug 21 , 2020
नई दिल्‍ली। आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक 24 से ज्‍यादा करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए गए हैं। विभाग ने बताया कि इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) है, जबकि 1.58 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved