• img-fluid

    Russia-Ukraine Tension के बीच पोलैंड पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री

  • February 18, 2022

    वॉशिंगटन । रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन (Lloyd James Austin) पोलैंड पहुंचे हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री को शुक्रवार को म्यूनिख पहुंचना था, लेकिन वो पोलैंड पहुंचे हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अभी व्हाइट में मौजूद हैं. थोड़ी देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि यूरोप में कुछ हुआ है.

    दरअसल जो बाइडेन ओहियो में भाषण दे रहे थे, इसी बीच उन्होंने अचानक भाषण रोक दिया और कहा कि यूरोप में कुछ हुआ है. जो बाइडेन भाषण को बीच में रोककर वाशिंगटन डीसी लौट रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है.

    हाल ही में अमेरिकी रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि रूस अमेरिका पर बुधवार सुबह हमला कर सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके बावजूद अमेरिका लगातार रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले की आशंका जताता रहा. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को यूक्रेन-रूस के बीच जारी तनाव चरम पर पहुंच गया जहां दोनो देश एक दूसरे पर गोलीबारी का आरोप लगाने लगे.


    इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा था कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इससे इस बात की आशंका बढ़ गई थी कि मास्को यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है. रूस ने हालांकि कहा था कि उसकी यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है.

    बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमारे पास ऐसे कई संकेत है कि वे (रूस) यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी के दावे पर अमेरिका को कोई संकेत नहीं नजर आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ‘‘विश्वास करने का कारण है कि रूस बनावटी बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके.’’

    बाइडेन ने सवालों के जवाब में कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले का खतरा अभी बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमला अगले कुछ दिनों में हो सकता है और उन्होंने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया को नहीं पढ़ा है. कई खबरों के अनुसार, रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास लगभग 1,50,000 बलों को तैनात किया है.

     

    Share:

    पिता की जयंती पर उत्तर कोरिया के तानाशाह ने हजारों को मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड में खड़े रखा

    Fri Feb 18 , 2022
    सियोल। हाल ही में अपने पिता की जयंती तक कमजोंगिलिया बेगोनिया फूल (kamjongilia begonia flower) नहीं खिल पाने से नाराज उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong un) ने मालियों को लेबर कैंप (एक तरह की जेल) भेजा (Gardeners sent to labor camp) था। अब किम जोंग(Kim Jong ) ने हजारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved