• img-fluid

    अमेरिकी कोर्ट ने टीसीएस पर लगे 28 करोड़ डॉलर के जुर्माने को ज्‍यादा करार दिया

  • August 21, 2020

    नई दिल्ली। देश की नंबर वन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी (आईटी) टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि अमेरिकी की एक अपीलीय अदालत ने एपिक सिस्टम्स के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार मामले में उस पर लगाए गए 28 करोड़ डॉलर करीब 2,098 करोड़ भारतीय रुपये के हर्जाने को अत्यधिक’ करार दिया है।

    टीसीएस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि ‘एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन मामले में अमेरिकी की अपीलीय अदालत, सातवां सर्किट, शिकागो ने टीसीएस की याचिका पर सुनवाई के दौरान हर्जाने को कम करते हुए ये फैसला दिया। अदालत ने माना कि 28 करोड़ अमरीकी डॉलर का दंडात्मक हर्जाना संवैधानिक रूप से अत्यधिक है और दंडात्मक हर्जाने पर फिर से विचार करने के लिए निचली अदालत को निर्देश दिया।

    टीसीएस ने कहा कि अदालत ने 14 करोड़ अमरीकी डॉलर (करीब 1,049 करोड़ रुपये) के प्रतिपूरक हर्जाने को बरकरार रखा है। टीसीएस ने कहा कि कंपनी इस आदेश के लिए उपलब्ध विकल्पों की तलाश कर रही है, क्योंकि उसका मानना है कि टीसीएस द्वारा ईपीआईसी सूचना के दुरुपयोग का कोई सबूत नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि टीसीएस ने 16 अप्रैल 2016 को शेयर बाजारों को एपिक सिस्टम्स के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार के एक मामले से संबंधित अमेरिकी अदालत के फैसले के बारे में बताया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विघ्नहर्ता गणेशः बुद्धि, समृद्धि व सौभाग्य के देवता

    Fri Aug 21 , 2020
    गणेश चतुर्थी (22 अगस्त) पर विशेष – योगेश कुमार गोयल हर वर्ष की भांति मंगलमूर्ति गणेश एकबार फिर गणेशोत्सव अर्थात् गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर पधार रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश का जन्म हुआ था। इसी चतुर्थी से आरंभ होकर गणेशोत्सव पूरे दस दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved