img-fluid

अमेरिकी अदालत ने अदाणी के खिलाफ मुकदमे एक साथ चलाने का दिया आदेश

January 03, 2025

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उद्योगपति गौतम अदाणी और अन्य के खिलाफ 265 मिलियन अमरीकी डॉलर की रिश्वतखोरी के आरोप में चल रहे तीन मामलों की सुनवाई एक साथ करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा है कि इन मामलों की सुनवाई एक संयुक्त मुकदमे में एक साथ की जाएगी।

जिन मामलों को एक साथ जोड़ा गया है उनमें यूएस बनाम अदाणी व अन्य (अदाणी के खिलाफ आपराधिक मामला), प्रतिभूति व विनिमय आयोग बनाम अदाणी एवं अन्य एसईसी बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ दीवानी मामला) शामिल हैं।


न्यायालय के अनुसार यह निर्णय न्यायिक दक्षता को बढ़ावा देने और परस्पर विरोधी अनुसूचियों से बचने के लिए लिया गया है। सभी मामलों को जिला न्यायाधीश निकोलस जी गरौफिस को सौंपा जाएगा, जो अदाणी के खिलाफ आपराधिक मामले की भी सुनवाई कर रहे हैं। न्यायालय के कर्मचारियों को मामलों का पुनः आवंटन करने का निर्देश दिया गया है।

अदाणी और अन्य पर राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,029 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप है। इससे पहले, अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि यह तथ्य उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाया गया था, जिनसे अदाणी समूह ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए धन जुटाया था।

Share:

ग्वालियर में पत्नी की हत्या, मुरैना में जलाई लाश और चंबल में बहाई अस्थियां

Fri Jan 3 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) शहर का थाटीपुर (Thatipur) इलाका यहां रिश्तों (Relationships) का कत्ल करने वाले एक शख्स (Young Person) ने घर में ही पत्नी (Wife) की हत्या करने के बाद ग्वालियर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जाकर उसके शव को जला दिया। इतने से ही उसका मन नहीं भरा तो फिर उसकी अस्थियों को राजस्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved