img-fluid

US ने हमास पर अंकुश के लिए साधा मिस्र-कतर से संपर्क, नेतन्याहू पर भी संघर्षविराम के लिए दबाव

April 06, 2024

वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) का संघर्ष छह महीने से अधिक समय से जारी है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा (Gaza ) में गहराते मानवीय संकट के बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) पर संघर्ष विराम का दबाव बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने मिस्र (Egypt) और कतर (Qatar) के नेताओं से हमास पर दबाव बनाने को कहा है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बंधकों को रिहा करने के लिए समझौते को लागू करने के लिए बाइडन ने इन देशों से हमास पर दबाव बनाने का आग्रह किया है।


गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक-दूसरे से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान गाजा के हालात पर चर्चा की गई। फोन पर बात करने के कुछ ही घंटों बाद गाजा के लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई। इस्राइली अधिकारी के हवाले से बताया गया कि गाजा में अधिक मानवीय सहायता के लिए एरेज सीमा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी गई है।

Share:

Microsoft की चेतावनी! AI के जरिए चुनाव को हैक कर सकता है चीन

Sat Apr 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में इस महीने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने चेतावनी दी है कि चीनी हैकर्स AI टूल्स का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा चुनाव में वोटर्स को प्रभावित कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved