मुंबई (Mumbai)! महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में अमेरिका (US) के महावाणिज्य दूतावास ऑफिस (Consulate General Office) को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए मेल में प्रेषक ने दावा किया कि वह एक भगोड़ा है और उसके खिलाफ अमेरिका में कई गंभीर मामले चल रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और धारा 506(2) के तहत केस दर्ज किया है. इसमें शख्स के खिलाफ लोगों में डर या दहशत फैलाने के मकसद से बयान देने और राज्य में सार्वजनिक शांति को भंग करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है.
पुलिस को पता चला है कि यह मेल कैलिफोर्निया में जन्मे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता से भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved