वॉशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार को शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप समर्थकों की ओर से उपद्रव की आशंका को देखते हुए वाशिंगटन डीसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अमेरिकी कैपिटल कॉम्प्लेक्स (US Capitol complex) में लॉकडाउन लगा दिया गया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सुरक्षा एजेंसियों को सूचनाएं मिल रही हैं कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले हिंसा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर उक्त कदम उठाए गए हैं।
आंतरिक सुरक्षा जोखिम को देखते हुए कैपिटल कॉम्प्लेक्स (US Capitol complex) में लोगों का प्रवेश और निकास दोनों प्रतिबंधित कर दिया गया है। तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त और पाबंदियों के चलते लोगों को शेल्टरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। लॉकडाउन का एलान जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह से महज कुछ दिन पहले आया है।
इस बीच सोमवार की शाम को वॉशिंगटन में आग लगने की छोटी-सी घटना के चलते हड़कंप मच गया। यह घटना वॉशिंगटन डीसी के दक्षिण पूर्व में एफ स्ट्रीट (F streets SE Washington DC) पर हुई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में आग की घटना पर काबू पा लिया। वहीं, शपथग्रहण के पूर्वाभ्यास से लोगों को वहां से कुछ दूरी पर आग के चलते हटाया गया। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अमेरिकी खुफिया सेवा (US Secret Service) के हवाले से बताया कि इस घटना से कोई गंभीर खतरा नहीं है।
हजारों पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारियों के साथ-साथ नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवानों को यहां तैनात किया गया है। अमेरिकी संसद भवन के इर्द-गिर्द के इलाके, पेन्सिलवेनिया एवेन्यू, और व्हाइट हाउस के आसपास का बड़ा हिस्सा आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है तथा इन स्थानों पर आठ फुट ऊंचे अवरोधक लगा दिए गए हैं। पूरा शहर हाई अलर्ट पर है।
यूनाइटेड स्टेट मार्शल सर्विस ने वाशिंगटन डीसी में चार हजार अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है। वहीं मेजेस्टिक नेशनल मॉल जहां पर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हजारों लोग मौजूद रहते हैं, उसे बंद कर दिया गया है। उधर, राज्यों के विधानसभा भवनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सुरक्षा अधिकारी छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन पर हुए भीड़ के हिंसक हमले जैसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कमर कस के तैयार हैं।
वॉशिंगटन डीसी के मेयर मुरियल बाउजर ने एनबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में बताया, ‘पुलिस विभाग संघीय कानून प्रवर्तन सहयोगियों और अमेरिकी सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है। किसी भी हमले की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’ एफबीआई ने अपने आंतरिक बुलेटिन में वॉशिंगटन डीसी तथा सभी 50 राज्यों के संसद भवनों में हिंसा की आशंका जताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved