वॉशिंगटन। रिपब्लिकन राष्ट्रपति (republican president) पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था, तब अमेरिका (America) की सीक्रेट सर्विस (Secret Service) पर सवाल खड़े हो गए थे। अब एक बार फिर संघीय एजेंसी सवालों के घेरे में हैं। बताया जा रहा इस बार पूर्व राष्ट्रपति (former President) बराक ओबामा (Barack Obama) की सुरक्षा में लापरवाही हुई है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि डेमोक्रेट नेता से कथित तौर पर लॉस एंजिल्स में एक ‘हथियारबंद’ व्यक्ति ने संपर्क किया था। हालांकि, एजेंसी ने स्पष्ट किया कि ये दावे गलत हैं और पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कोई डर नहीं है।
ओबामा अपनी कार में बैठे थे
रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा लॉस एंजिल्स में अपने पसंदीदा रेस्तरां मदर वुल्फ के बाहर अपनी कार एसयूवी में बैठे थे, तभी एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के पास पहुंचा। उस समय पूर्व राष्ट्रपति अपने लैपटॉप पर काम कर रहे थे। इस पर सीक्रेट सर्विस ने सफाई देते हुए इन दावों को गलत बताया।
यह रही सीक्रेट सर्विस की सफाई
सीक्रेट सर्विस के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘सीक्रेट सर्विस हमारे सुरक्षा के साधनों और तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जब व्यक्ति गली से नीचे जा रहा था, उस समय कोई भी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति वाहन में मौजूद नहीं था। ये दावे गलत हैं। विवादित फोटो वहां से निकलने के समय की है, कथित घटना के दौरान की नहीं।’
क्या कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने?
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से इसके उलट बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, एक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड ओबामा से कुछ इंच की दूरी पर था। उसने देखा कि पूर्व राष्ट्रपति अपनी एसयूवी की पिछली सीट पर बैठे लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं। तभी गार्ड घबरा गया क्योंकि उसे एहसास हुआ कि उसके पास हथियार है और कार के अंदर बैठा शख्स सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा में हैं। इसके बाद वह तुरंत कार से दूर चला गया।
सीक्रेट सर्विस सुरक्षा चूक के आरोप पर प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कुछ?
एक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड का दावा है कि वह शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से कुछ फीट की दूरी पर आ गया था, जिसे उसने सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा चूक बताई। सुरक्षा गार्ड ने अपनी पहचान उजागर नहीं करते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की गाड़ी शनिवार शाम साढ़े सात बजे हॉलीवुड की एक गली में स्थित मदर वुल्फ रेस्तरां के बाहर खड़ी थी। किसी ने उसे बताया था कि संघीय एजेंट बाहर तैनात हैं, जिसके बाद वह नीचे चला गया था। उसने गली में दो सीक्रेट सर्विस एजेंट देखे। दूसरी तरफ, उसने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की प्लेट वाली एक काली एसयूवी देखी।
मीडिया आउटलेट ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें एसयूवी में बैठे बराक ओबामा दिखाई दे रहे हैं। सुरक्षा गार्ड ने दावा किया कि उसे नहीं पता था कि कार में बराक ओबामा हैं। वह जब पास पहुंचा तब उसे पता चला। वह ओबामा को देखते ही घबरा गया और उसे एहसास हुआ कि अगर सीक्रेट सर्विस ने उसकी बंदूक देख ली तो उसे गोली मारी जा सकती है। उसने दावा किया कि वह जल्दी से पीछे हट गए और सीक्रेट सर्विस एजेंटों को हेलो कहकर वहां से चले गए।
सुरक्षा गार्ड ने दावा किया, ‘एजेंट भी मुझे वहां देखकर चौंक गए थे। करीब आधा घंटा बाद एजेंटों ने मेरे बॉस से संपर्क किया और बंदूक और परिचय पत्र सौंपने को कहा।’
13 जुलाई को ट्रंप की रैली के दौरान गोलीबारी
बता दें, इससे पहले बंदूकधारी ने ट्रंप की रैली के दौरान बगल की इमारत की छत से AR-15 सेमीऑटोमैटिक राइफल से आठ राउंड फायर किए थे। इस दौरान एक गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी, जबकि रैली में एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस गोलीबारी में तीन अन्य घायल हुए थे। हालांकि, मौके पर सीक्रेट सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved