• img-fluid

    US ने पाकिस्तान की 37 कंपनियों को काली सूची में डाला

  • March 05, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। अमेरिका (US) ने पाकिस्तान (Pakistan) की 37 कंपनियों को काली सूची (Black list) में डाल दिया है। अमेरिका (US) ने यह अहम कदम इस्लामाबाद की मिसाइल और परमाणु गतिविधियों (nuclear and nuclear activities) में कथित संलिप्तता सामने आने के बाद उठाया है। पाकिस्तान (US) की इन सभी कंपनियों के नामों को अमेरिका द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाली गई 14 संस्थाओं की सूची में शामिल किया गया है।

    पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी वाणिज्य विभाग के उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो ने रूस के सैन्य और रक्षा औद्योगिक आधार में कथित रूप से योगदान करने, चीन के सैन्य आधुनिकीकरण का समर्थन करने और म्यांमार में मानवाधिकारों के हनन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की इन कंपनियों को काली सूची में डाला है।



    रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की काली सूची में बैलिस्टिक मिसाइल और असुरक्षित परमाणु गतिविधियां नामक एक अलग श्रेणी है। इन कंपनियों के नाम इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं।

    डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वाणिज्य उप सचिव डॉन ग्रेव्स ने सूची के साथ जारी बयान में कहा कि हम घातक हथियारों के प्रसारकों के खिलाफ खड़े होने, रूस और चीन के सैन्य आधुनिकीकरण के मामले में सैन्य आक्रामकता का विरोध करने और मानवाधिकारों की रक्षा करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं। (हि.स.)

    Share:

    मार्केट में लॉन्‍च हुआ Maruti Suzuki की इस कार का नया अवतार, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

    Sun Mar 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जिम्नी के भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि कार अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में पहले से मौजूद है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार (Australian market) के लिए सुजुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved