• img-fluid

    US: बाइडन ने की कमला हैरिस की तारीफ, बोले- वह नागरिक अधिकारों की समर्थक और प्रेरणादायक नेता

  • July 30, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अपनी ही पार्टी की नेता और राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार (Presidential election candidate Kamala Harris) कमला हैरिस (Kamala Harris) की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस नागरिक अधिकारों का समर्थन करने वाली प्रेरणादायक नेता हैं। टेक्सास के आस्टिन में लिंडल बी जॉनसन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में भाषण के दौरान बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस मेरी सबसे अविश्वसनीय साथी रही हैं।


    उन्होंने कहा कि मैं कमला के बारे में सोचता हूं कि वह नागरिक अधिकारों के समर्थन में अपनी आवाज उठाती रही हैं। वह प्रेरक नेता हैं और बनी रहेंगी। अमेरिका के विचार सभी समान हैं और सभी समान व्यवहार के पात्र हैं पर हम कभी भी खरे नहीं उतर पाए। मगर हम उससे कभी दूर नहीं गए। मुझे लगता है कि कमला अमेरिका के इस विचार को बनाए रखेंगीं।

    उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में हम स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ मनाएंगे। 4 जुलाई 2026 केवल न हमारे अतीत बल्कि हमारे भविष्य को लेकर एक सुखद क्षण होगा। इसकी तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए।

    बीते दिनों बाइडन हुए थे चुनावी दौड़ से बाहर
    गौरतलब है, कुछ दिन पहले यानी 21 जुलाई को 81 साल के जो बाइडन ने चुनावी दौड़ से बाहर होने का एलान कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन ने 59 साल की कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था। वहीं, 26 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनका समर्थन किया है। अगले महीने डेमोक्रेट्स उन्हें आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

    इन लोगों ने भी किया समर्थन
    इससे पहले चार प्रमुख पर्यावरण समूहों ने भी हैरिस की व्हाइट हाउस की दावेदारी को मंजूरी देने की घोषणा की थी। समर्थन करने वाले पर्यावरण समूहों में लीग ऑफ कंजर्वेशन वोटर्स एक्शन फंड, सिएरा क्लब, एनआरडीसी एक्शन फंड और क्लीन एनर्जी फॉर अमेरिका एक्शन शामिल हैं।

    Share:

    जगन्‍नाथ पुरी मंदिर के खजाने में चोरी की आशंका? जांच कमेटी के सदस्य को भी वारदात का शक

    Tue Jul 30 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पुरी जगन्नाथ मंदिर (Puri Jagannath Temple)के खजाने में पूर्व में चोरी(theft in the treasury in the past) की आशंका से इनकार (denial of apprehension)नहीं किया जा सकता। यह बात सरकारी निगरानी समिति (Government Oversight Committee)के एक सदस्य ने कही है। इस सदस्य का कहना है कि डुप्लीकेट चाभियों की मदद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved