• img-fluid

    US: अंतरिक्ष से लौटे बेजोस ने NASA को दिया मस्क से कम कीमत में अंतरिक्ष यान बनाने का ऑफर

  • July 28, 2021

    सीऐटल। अंतरिक्ष की यात्रा (space travel) कर लौटे जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) को उसके वैज्ञानिकों को चांद पर ले जाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (Elon Musk’s company SpaceX) से कम कीमत पर अंतरिक्ष यान बनाने का ऑफर दिया है।

    नासा ने 16 अप्रैल को बेजोस की कंपनी ब्ल्यू ओरिजिन की पेशकश को ठुकरा कर स्पेस एक्स के साथ 2.9 अरब डॉलर में यह सौदा किया था। बेजोस अब नासा को यही अंतरिक्ष यान 2 अरब डॉलर में बना कर देने को तैयार हैं। अब देखना है कि क्या बेजोस अपने प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क को इस बड़े सौदे में चोट दे पाते हैं या नहीं।

    नासा 1972 के पहले चंद्र मिशन के बाद 2024 तक दोबारा वैज्ञानिकों को चांद पर भेजना चाहती है। इस पूरे मामले में करार कर चुकी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है।


    कौन मारेगा बाजी
    फोर्ब्स की सूची के मुताबिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं वहीं एलन मस्क इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। अब अंतरिक्ष में बादशाहत के लिए इन दोनों दिग्गजों के बीच होड़ जारी है। बेजोस नासा के इस महत्वाकांक्षी मिशन के लिए अंतरिक्षयान बनाने का सौदा कम कीमत पर हासिल करना चाहते हैं जिसे नासा मस्क की कंपनी को दे चुकी है।

    नासा को बजट की मुश्किलों से भी बचा लेंगे जेफ बेजोस
    नासा के प्रशासक बिल नेलसन को लिखे पत्र में बेजोस ने कहा, नासा की बजट को लेकर जो भी मुश्किलें हैं ब्ल्यू ओरिजिन उसको दूर करेगी। अगर हमारे साथ करार करते हैं तो हम सरकार से इस वित्तीय वर्ष में कोई भुगतान भी नहीं लेंगे।

    नासा अगले साल से पैसे दे सकती है और वह भी महज 2 अरब डॉलर में हम अंतरिक्ष यान बना कर देंगे। यही नहीं तकनीक का परीक्षण करने के लिए ऑर्बिटल मिशन का खर्च भी हम उठाएंगे। बजट की कमी के कारण नासा अपनी मूल दोहरे स्रोत अधिग्रहण नीति से भटक गई थी, लेकिन इस पेशकश से उसकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।  
     
    बजट की कमी का हवाला देकर नासा ने ठुकराया था पिछला ऑफर
    नासा ने अप्रैल में बजट की कमी को कारण बताकर बेजोस की कंपनी ब्ल्यू ओरिजिन का ऑफर ठुकराया था। तब बेजोस की कंपनी ने लॉकहीड मार्टिन, नॉर्थरोप ग्रूमन कॉर्प और ड्रापर कंपनियों के साथ मिलकर बोली लगाई थी। नासा ने कहा था कि एलन मस्क की कंपनी को ऑर्डर देना उनकी सरकार के लिए फायदेमंद है।

    अब चूकी तो चंद्र मिशन में नासा को होगी और देरी
    बेजोस ने कहा, नासा अगर अब भी सही चयन करने में चूक गई तो बिना किसी बाहरी प्रतिस्पर्धा के ही उसके छोटी व लंबी अवधि के चंद्र मिशनों में देरी होगी। इससे उसकी लागत और बढ़ जाएगी और यह किसी सूरत में राष्ट्र हित में नहीं होगा।

    नासा ने नहीं दिया कोई जवाब
    नासा के प्रवक्ता ने कहा, उन्हें बेजोस के इस पत्र के बारे में पता है लेकिन वह इस पर कुछ बोलेंगे नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्ल्यू ओरिजिन में बोली प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अमेरिकी सरकार के लेखा विभाग पर स्पेसएक्स को बोली में परिवर्तन करने का मौका देकर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस मामले में अगस्त की शुरुआत में फैसला होगा।

    Share:

    Olympics: मुक्‍केबाज ने की विपक्षी खिलाड़ी का कान काटने की कोशिश, फैंस को याद आए माइक टायसन

    Wed Jul 28 , 2021
    टोक्‍यो। मोरक्को के एक हैवीवेट मुक्केबाज (heavyweight boxer) (91 किग्रा) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपने शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंद्वी के कान को काटने की कोशिश (try to bite off the opponent’s ear) की. यूनुस बल्ला (Youness Baalla) ने तीसरे दौर के मुकाबले में माइक टायसन की तरह रिंग डेविड न्याका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved