वॉशिंगटन । अमेरिका ने पाकिस्तान के अब सभी चार्टर विमानों के आगमन पर रोक लगा दी है, जबकि फर्जी पायलटों के मुद्दे पर पाकिस्तान की दुनिया भर में पहले से ही किरकिरी हो रही है।
इस बारे में अमेरिकी परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि उसने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को अमेरिका के लिए चार्टर उड़ानों की इजाजत रद्द कर दी है। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन द्वारा पाकिस्तानी पायलटों के प्रमाणपत्रों को लेकर जताई गई चिंता के बाद यह आदेश जारी किया गया है।
इससे पहले गुरुवार को यूरोपीय यूनियन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने अपने 32 सदस्य देशों से कहा कि वे फौरन पाकिस्तान के पायलटों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दें। इससे पूर्व पाकिस्तानी उड्डयन मंत्रालय ने पीआईए के 34 पायलटों को निलंबित कर दिया था।
उधर, सेफ्टी एजेंसी ईएएसए ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तानी पायलटों के एक बड़े तबके के पास फर्जी लाइसेंस हैं और इन्हें पाकिस्तानी सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ही जारी किया है इसलिए उन पायलटों पर फौरन रोक लगाएं जिनके पास पाकिस्तान से जारी लाइसेंस हैं। इससे पूर्व कुवैत, ईरान, जॉर्डन, यूएई और वियतनाम, मलयेशिया व ब्रिटेन भी पीआईए और पाकिस्तानी पायलटों को अपने यहां प्रतिबंधित कर चुके हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved