img-fluid

रूस और ईरान की संस्थाओं पर US ने लगाया बैन, राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

January 01, 2025

वॉशिंगटन। रूस और ईरान की संस्थाओं (Institutions of Russia and Iran) पर अमेरिका (America) में 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Elections) को प्रभावित करने का आरोप लगा है। इसे लेकर यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेजरी (United States Treasury) ने ईरान और रूस की संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। इन संस्थाओं पर चुनावों के दौरान गलत जानकारी फैलाने के लिए एआई का उपयोग करने का आरोप है।


अमेरिकी ट्रेजरी ने बताया कि हमने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की सहायक कंपनी और रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी के एक सहयोगी पर चुनाव के दौरान सामाजिक-राजनीतिक तनाव को भड़काने और अमेरिकी मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में प्रतिबंध लगाया है। ट्रेजरी ने आरोप लगाया कि रूसी संस्था ने फेक न्यूज वेबसाइट के जरिये गलत सूचना फैलाने के लिए एआई टूल इस्तेमाल किया। साथ ही उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर निराधार आरोप लगाए।

ट्रेजरी के कार्यवाहक अवर सचिव ब्रैडली स्मिथ ने कहा कि ईरान और रूस की सरकारों ने हमारी चुनाव प्रक्रियाओं और संस्थानों के निशाना बनाया। साथ ही गलत सूचनाएं फैलाकर अमेरिका के लोगों को बांटने की कोशिश की है। अमेरिका उन विरोधियों के खिलाफ सतर्क रहेगा, जो हमारे लोकतंत्र को कमजोर करेगा।

ट्रेजरी ने अलेक्जेंडर डुगिन की ओर से फंडिंग किए जाने वाले रूसी समूह सेंटर फॉर जियोपॉलिटिकल एक्सपर्टिस पर प्रतिबंध लगाए। यह रूस की खुफिया सैन्य सेवा के साथ काम करती है । आरोप है कि रूस की खुफिया सैन्य सेवा ने राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए सेंटर फॉर जियोपॉलिटिकल एक्सपर्टिस को निर्देश और वित्तीय सहायता दी। वहीं सेंटर फॉर जियोपॉलिटिकल एक्सपर्टिस ने गलत सूचनाओं के प्रसार के लिए 100 वेबसाइटों का एक नेटवर्क बनाया और झूठी सूचनाएं फैलाईं।

आरोप यह भी है कि सेंटर फॉर जियोपॉलिटिकल एक्सपर्टिस और उसे कर्मचारियों ने गलत सूचना फैलाने के लिए एआई का प्रयोग किया। इसके अलावा ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की सहायक कंपनी काग्निटिव डिजाइन प्रोडक्शन सेंटर पर भी प्रतिबंध लगाया गया। बता दें कि अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने के बाद, वह 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

Share:

दिल्ली: 10 विधानसभा क्षेत्रों में BJP ने खोली AAP सरकार के वादों की पोल, चार्जशीट जारी कर लगाए आरोप

Wed Jan 1 , 2025
नई दिल्ली। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत (BJP MP Kamaljeet Sehrawat) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की विफलताओं और झूठे वादों के खिलाफ चार्जशीट जारी किया। उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा (West Delhi Lok Sabha) की 10 विधानसभा क्षेत्रों (10 Assembly Constituencies) में किए गए वादों की पोल खोली। सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved