वॉशिंगटन । रूस (Russia)और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रूस को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गई है. इस बीच नाटो देशों की गतिविधियों को भी देखा जा रहा है.
वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने यूएस एंबेसडर को तलब किया है. यूक्रेन में विद्रोहियों और सेना के बीच झड़प की खबर भी सामने आ रही है. पश्चिमी देशों ने कहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है. पूर्वी यूक्रेन में गोलीबारी की भी खबरें आ रही है. जिससे दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध का खतरा और बढ़ गया है.
रूस ने यूक्रेन पर विद्रोहियों पर दबाने का आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि यूक्रेन की सरकार विद्रोहियों को भड़का रही है. रूस के सेना वापस बुलाने के दावे को NATO ने खारिज कर दिया है. NATO ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी तैयार कर ली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved