वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना(American Army) अपने देश लौटना शुरू हो चुकी है। ऐसे मे उनकी स्वदेश वापसी पर कई लोग पूछ रहे हैं कि अफगानों के साथ 20 साल चले इस युद्ध में आखिर हासिल क्या हुआ? इस पर बहुत से सैनिक मानते हैं कि अमेरिका यह युद्ध हार गया है। अमेरिकी सैनिक जेसन लाइली(US soldier Jason Lyley) ने देश के सबसे लंबे युद्ध में बहाए गए धन और लहू पर अफसोस जताया।
जेसन लाइली (41) अमेरिका के मरीन रेडर नाम के विशेष बल का हिस्सा थे और उन्होंने इराक (Iraq) व अफगानिस्तान (Afghanistan) में कई अभियानों में हिस्सा लिया है। लाइली जब राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के अफगानिस्तान से सेनाएं वापस बुलाने के फैसले के बारे में सोचते हैं तो जितना उन्हें अपने देश पर प्यार आता है, उतनी ही राजनेताओं के प्रति वितृष्णा भी नजर आती है। वे कहते हैं कि उन्होंने जो साथी इस युद्ध में खोए हैं, वे बेशकीमती थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved