• img-fluid

    US: यंग दिखने की चाहत में प्रतिवर्ष खर्च किए Rs. 16 करोड़, 45 की उम्र में 18 जैसी फिटनेस

    January 30, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। बढ़ती उम्र में यंग दिखना (look young in old age) अधिकतर लोगों का सपना होता है। अमेरिका (America) के एक कारोबारी ब्रायन जॉनसन (businessman brian johnson) अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए हर साल (every year) 16 करोड़ रुपये तक खर्च (Expenditure up to Rs 16 crore) कर रहे हैं।


    दरअसल, लोगों की जैविक उम्र घटाने के लिए जॉनसन की बायोटेक कंपनी कार्नेल्को ने ‘ब्लूप्रिंट’ नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके शुरुआती परीक्षण में जॉनसन भी हिस्सा हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 45 साल के जॉनसन की फिटनेस 18 साल के लड़के जैसी हो गई है। दिल अब 37 साल के युवा और त्वचा 28 साल के युवक जैसी हो गई है।

    कई वर्षों के परीक्षण के बाद मिली सफलता
    रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन की उम्र कम करने की प्रक्रिया पर कई वर्षों के परीक्षण के बाद सफलता मिली है। दावा है कि उनकी जैविक उम्र 7 महीने में 5.1 साल कम हो गई। जवान बने रहने के लिए ब्रायन जॉनसन 30 मेडिकल प्रोफेशनल की एक टीम की सेवाएं ले रहे हैं। इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं।

    Share:

    वैज्ञानिकों को अं‍तरिक्ष में मिली रहस्यमयी ताकतवर वस्तु, सूरज से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा है चमकदार

    Mon Jan 30 , 2023
    ओहायो (Ohio) । पृथ्वी से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष (space) में एक रहस्यमयी (mysterious) वस्तु की खोज की गई है, जो हमारे सूरज की तुलना में 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमक रहा है. यहां इतनी ज्यादा ऊर्जा निकल रही है, जो आंखें चौंधिया दे. लेकिन इतनी ज्यादा दूरी होने की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved