वाशिंगटन (Washington)। बढ़ती उम्र में यंग दिखना (look young in old age) अधिकतर लोगों का सपना होता है। अमेरिका (America) के एक कारोबारी ब्रायन जॉनसन (businessman brian johnson) अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए हर साल (every year) 16 करोड़ रुपये तक खर्च (Expenditure up to Rs 16 crore) कर रहे हैं।
दरअसल, लोगों की जैविक उम्र घटाने के लिए जॉनसन की बायोटेक कंपनी कार्नेल्को ने ‘ब्लूप्रिंट’ नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके शुरुआती परीक्षण में जॉनसन भी हिस्सा हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 45 साल के जॉनसन की फिटनेस 18 साल के लड़के जैसी हो गई है। दिल अब 37 साल के युवा और त्वचा 28 साल के युवक जैसी हो गई है।
कई वर्षों के परीक्षण के बाद मिली सफलता
रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन की उम्र कम करने की प्रक्रिया पर कई वर्षों के परीक्षण के बाद सफलता मिली है। दावा है कि उनकी जैविक उम्र 7 महीने में 5.1 साल कम हो गई। जवान बने रहने के लिए ब्रायन जॉनसन 30 मेडिकल प्रोफेशनल की एक टीम की सेवाएं ले रहे हैं। इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved