img-fluid

US और दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ाए 20 fighter jets

June 08, 2022

सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) से तनाव के बीच दक्षिण कोरियाई सेना (south korean army) व अमेरिकी बल (US force) के 20 लड़ाकू जेट (20 fighter jets) ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर चक्कर लगाए। इन लड़ाकू विमानों की उड़ान के पीछे यह मकसद रहा कि यदि उत्तर की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ ने कहा कि हवाई प्रदर्शन में 16 दक्षिण कोरियाई विमान शामिल थे जिसमें एफ-35 स्टील्थ फाइटर शामिल थे जबकि चार अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू जेट ने भी उड़ान भरी। इनका मकसद उत्तर कोरिया की भड़काऊ गतिविधियों का जवाब देने की क्षमता प्रदर्शित करना है।


बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में सोमवार को आठ बैलिस्टिक मिसाइल को समुद्र में प्रक्षेपित की थीं। इस क्षेपण का मकसद उत्तर कोरिया के हमलों का तेजी से और सटीक जवाब देने की क्षमता का प्रदर्शन करना था।

उत्तर ने एटमी परीक्षण किया तो करारा जवाब देंगे : अमेरिका
अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। वेंडी शेरमन इस समय दक्षिण कोरिया में हैं, जहां वह जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से मुलाकात कर मौजूदा तनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि उत्तर कोरिया अपने पूर्वोत्तर शहर पुंगये-री स्थित परमाणु परीक्षण क्षेत्र में एक और विस्फोट करने के लिए तैयार है।

Share:

तिब्बतः चिंता का सबब बने तेजी से पिघलते ग्लेशियर, एशिया की 150 करोड़ आबादी है इस पर निर्भर

Wed Jun 8 , 2022
ल्हासा (तिब्बत)। पानी के अंतिम स्रोत (ultimate source of water) के तौर पर तिब्बत पर निर्भर लोगों के लिए तेजी से पिघलते ग्लेशियर (melting glacier) चिंता और समस्या का सबब बन गए हैं। एशिया महाद्वीप (asia continent) में 150 करोड़ से ज्यादा आबादी पानी के लिए इसी पर निर्भर है। एशिया की ब्रह्मपुत्र, गंगा, मीकोंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved