img-fluid

US: व्लादिमीर पुतिन के बयान पर अमेरिका बोला, BRICS को अपना भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते

October 22, 2024

वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे (Press Secretary Karine Jean-Pierre) ने कहा है कि अमेरिका (Americ) साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दुनियाभर के भागीदार देशों के साथ काम करने पर केंद्रित है और अमेरिका ब्रिक्स (BRICS) को किसी भी भू राजनीतिक प्रतिद्वंदी (geopolitical rival) के रूप में विकसित होते हुए नहीं देख रहा है। पियरे ने कहा कि अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे अपने भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेगा। अमेरिका का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब 16वां ब्रिक्स सम्मेलन 22 अक्तूबर से रूस में आयोजित हो रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंच रहे हैं।


पुतिन के बयान पर व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया
ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जीन पियरे से पूछा गया कि क्या बाइडन सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि ब्रिक्स देश, अमेरिका की आर्थिक ताकत को कमजोर कर सकते हैं? इस पर जीन पियरे ने कहा कि ‘हम दुनियाभर के भागीदार देशों के साथ काम करने और साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मजबूत संबंध बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम ब्रिक्स को भू-राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में विकसित होते हुए नहीं देख रहे हैं।’ व्हाइट हाउस की प्रवक्ता का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक बयान में कहा था कि ब्रिक्स, पश्चिम विरोधी संगठन नहीं है। यह बस गैर पश्चिम देशों का समूह है। ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार में इजाफा हुआ है और इससे समूह की ताकत बढ़ी है। पुतिन ने कहा कि आने वाले समय में और भी देश ब्रिक्स में शामिल होंगे और जैसे-जैसे ग्रुप की ताकत बढ़ेगी, गैर सदस्य देशों को भी इसका फायदा होगा।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा ब्रिक्स का दबदबा
पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि भविष्य में भी इसकी भूमिका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देश वास्तव में वैश्विक आर्थिक विकास के चालक हैं। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने कहा कि वर्ष 1992 में जी-7 देशों की हिस्सेदारी वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 45.5 प्रतिशत थी, जबकि ब्रिक्स देशों की हिस्सेदारी 16.7 प्रतिशत थी। पुतिन ने कहा कि 2023 में ब्रिक्स की हिस्सेदारी 37.4 प्रतिशत और जी-7 की हिस्सेदारी 29.3 प्रतिशत है। पुतिन ने अपने संबोधन में कहा, ‘अंतर बढ़ रहा है और यह बढ़ेगा, यह अपरिहार्य है।’ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-23 अक्टूबर को रूस की अध्यक्षता में कजान शहर में होने वाला है।

Share:

गुजरात में 5 साल से चल रही फर्जी अदालत का पर्दाफाश, जज, वकील और कोर्ट स्टाफ सबकुछ नकली

Tue Oct 22 , 2024
गांधीनगर । गुजरात (Gujarat)के गांधीनगर(Gandhinagar) में एक व्यक्ति द्वारा अपने ऑफिस में फर्जी अदालत (Fake court in office)खोलकर जज की तरह आदेश पारित (Order passed)करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved