बोगोटा. अमेरिका (America) द्वारा भेजे गए निर्वासन उड़ानों (Deportation flights) को कोलंबिया (Colombia) के द्वारा अस्वीकार करने के बाद अमेरिका (America) और कोलंबिया के बीच तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। जहां कोलंबिया में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को वहां के सैकड़ों नागरिकों की वीजा अपॉइंटमेंट्स (visa appointments) रद्द कर दिया है। इसका असर उन लोगों पर पड़ा जिनकी वीजा अपॉइंटमेंट्स पहले से तय थीं।
अमेरिका द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद कोलंबिया में अमिरिकी दूतावास के बाहर दर्जनों कोलंबियाई नागरिक खड़े थे, जिन्हें स्थानीय कर्मचारियों से एक पत्र मिला। इसमें बताया गया कि उनकी नियुक्तियां रद्द की गई हैं क्योंकि कोलंबियाई सरकार ने अमेरिकी निर्वासन उड़ानों को स्वीकार करने से मना कर दिया था।
कैसे बढ़ा तनाव एक नजर
बता दें कि अमेरिका-कोलंबिया के बीच ये तनाव तब बढ़ा, जब कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घोषणा की कि वे कोलंबियाई निर्वासितों को ले कर आ रहे अमेरिकी वायु सेना के विमानों को देश में उतरने की अनुमति नहीं देंगे। पेट्रो ने कहा कि कोलंबिया केवल तभी इन उड़ानों को स्वीकार करेगा जब अमेरिका उन निर्वासितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने की टैरिफ लगाने की बात
कोलंबिया के राष्ट्रपति के बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपकि डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी एक पोस्ट के साथ जवाब दिया। इसमें उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलंबियाई निर्यात पर 25% आपातकालीन टैरिफ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोलंबियाई सरकारी अधिकारियों के अमेरिकी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे, जबकि दक्षिण अमेरिकी देश से आने वाले सामानों पर सीमा शुल्क निरीक्षण में वृद्धि होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग का बयान
मामले में अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि जब तक निर्वासन उड़ानें फिर से शुरू नहीं हो जातीं, कोलंबियाई नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, रविवार रात को दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद तनाव कम हो गया और व्हाइट हाउस ने बताया कि कोलंबिया ने निर्वासन उड़ानों को फिर से स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। साथ ही, कोलंबिया ने अमेरिकी शर्तों को भी मान लिया, जिसमें सैन्य उड़ानों से निर्वासितों का आगमन शामिल था।
व्हाइट हाउस का बयान
साथ ही व्हाइट हाउस ने कहा कि कोलंबिया से आने वाले सामान पर टैरिफ को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन वीजा प्रतिबंध और सीमा शुल्क जांच तब तक जारी रहेगी जब तक पहला निर्वासन विमान कोलंबिया से अमेरिका नहीं पहुंचता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved