img-fluid

अमेरिकी राजदूत के यूक्रेन के टुकड़े करने वाले बयान से मचा बवाल, ट्रंप ने दिया ये जवाब

  • April 14, 2025

    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) की एक सलाह पर दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विटकॉफ ने यह बयान देकर हड़कंप मचा दिया है कि अगर अमेरिका यूक्रेन (Ukraine) के बंटवारे वाली रूसी शर्त को मान लेता है तो युद्धविराम संभव है। हालांकि उनके इस बयान पर ट्रंप प्रशासन में ही मतभेद हैं। इस पूरे मामले में अब डोनाल्ड ट्रंप का भी जवाब आ गया है। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्ति के लिए बातचीत शायद ठीक दिशा में जा रही है।

    एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्ति के लिए बातचीत शायद ठीक दिशा में जा रही है, लेकिन ऐसा समय भी आता है जब “आपको कुछ कर दिखाना होता है या फिर चुप हो जाना होता है।”

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में ट्रंप के साथ हुई एक अहम बैठक में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने उन्हें सुझाव दिया कि युद्धविराम का सबसे तेज़ तरीका यह हो सकता है कि अमेरिका रूस की उस रणनीति का समर्थन करे, जिसके तहत वह यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के चार क्षेत्रों पर नियंत्रण चाहता है, जिनका रूस ने 2022 में अवैध रूप से विलय करने की कोशिश की थी।

    रूसी दावे को लेकर रणनीति पर चर्चा
    एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में यह चर्चा भी हुई कि इन चार क्षेत्रों को लेकर यदि कोई समझौता होता है तो यह युद्धविराम की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हो सकती है। हालांकि इस रणनीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि ये क्षेत्र रूस ने अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार करते हुए कब्जा करने की कोशिश की थी।


    विटकॉफ का क्या सुझाव है
    विटकॉफ ने सुझाव दिया है कि यूक्रेन में युद्धविराम को तेजी से लागू करने का सबसे प्रभावी तरीका यह हो सकता है कि अमेरिका रूस को यूक्रेन के चार पूर्वी क्षेत्रों पर अधिकार देने की रणनीति का समर्थन करे। हालांकि रिपोर्ट में विशिष्ट रूप से उन तीन या चार क्षेत्रों के नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये वे ही क्षेत्र हैं जिन्हें रूस ने 2022 में अवैध रूप से कब्ज़ाने की कोशिश की थी। ये क्षेत्र डोनेत्स्क,लुहान्स्क, ज़ापोरिझिया और खेरसॉन हैं।

    विटकॉफ का सुझाव था कि इन क्षेत्रों पर रूस की दावेदारी को मान्यता देना एक “तेज समाधान” हो सकता है जिससे युद्धविराम की ओर बढ़ा जा सके। लेकिन यह सुझाव काफी विवादास्पद है क्योंकि इससे यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता पर सीधा आघात होता है और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

    Share:

    मध्य प्रदेश में अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर चला सकेंगी सहकारी समितियां: CM मोहन यादव

    Mon Apr 14 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने रविवार को कहा कि सहकारी समितियां (Co-operative societies) अब पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर जैसी अन्य सेवाएं भी संचालित कर सकेंगी। सीएम ने बताया कि फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान सहकारी समितियों के माध्यम से फैक्ट्रियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved