वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय मंत्रालय (US Department of Justice) ने बताया कि विशाल ‘सोलर विंड्स’ साइबर जासूसी अभियान(‘Solar Winds’ cyber espionage campaign) के पीछे जिन रूसी हैकरों (Russian hackers) का हाथ माना जा रहा है, उन्होंने ही पिछले साल देश के कुछ प्रमुख संघीय अभियोजकों के कार्यालयों के ई-मेल खातों में सेंधमारी (US Federal Prosecutors’ Emails Hacked) की थी। मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क में ही चार अमेरिकी अटॉर्नी दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 80 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ई-मेल खातों में सेंधमारी हुई है।
अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने बताया कि कुल 27 अमेरिकी अटॉर्नी दफ्तरों में कम से कम एक कर्मचारी के ई-मेल अकाउंट में हैकिंग अभियान के दौरान सेंध लगाई गई थी। मंत्रालय का मानना है कि इन सारे खातों पर सात मई से 27 दिसंबर, 2020 के बीच नजर रखी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved