img-fluid

कोरोना वैक्‍सीन लगवाने से मना करने पर अमेरिकी वायुसेना ने अपने 27 सैनिकों नौकरी से हटाया

December 15, 2021

वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण(corona infection) की तीसरी लहर(third wave) ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। कई जगह इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर भी खतरा है। इस कारण दुनिया में एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में अमेरिकी वायुसेना(US Air Force) के 27 लोगों को हटाने की कार्रवाई (Action to remove 27 people) की गई है। इन सैनिकों ने टीका(Vaccine) लगवाने से इनकार किया था। जनादेश की अवज्ञा मानते हुए नौकरी से हटाने की यह पहली कार्रवाई है।



अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने टीका लेने के लिए अपने सैनिकों को 2 नवंबर तक का समय दिया गया था। जबकि हजारों सैनिकों ने इससे या तो इनकार कर दिया अथवा छूट मांगी। अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) की प्रवक्ता एन. स्टेफनेक ने बताया कि ये वैक्सीन (Vaccine) से जुड़ी कारणों के चलते प्रशासनिक रूप से हटाए जाने वाले पहले एयरमैन हैं। रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा संकट से निपटने की क्षमता को बनाए रखने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है।
स्टेफनेक ने कहा, इन एयरमैन को मौका दिया गया था कि वे बताएं, आखिर उन्हें टीके से इनकार क्यों है। लेकिन किसी ने भी इस संबंध में स्पष्टीकरण नहीं दिया। बता दें कि अमेरिका के 97 फीसदी सैनिक टीका लगवा चुके हैं। वहीं अब तक विभिन्न बलों में तैनात 79 अमेरिकी सैनिकों की कोविड-19 के चलते मौत हो चुकी है।

Share:

व्यक्ति के मरने के बाद क्या होता है बैंक में रखे पैसे का? कौन होता है उसका मालिक

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली। यदि आप ये सोचते हैं कि किसी मृत व्यक्ति (a dead person) के ATM कार्ड और पिन नंबर से आप उसके अकाउंट से पैसा निकलवा (withdraw money from account) सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करना दंडनीय अपराध (Punishable crime) है। यदि आप उस बैंक अकाउंट के जॉइंट-होल्डर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved