काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान आतंकियों (Taliban terrorists) के बढ़ते हमलों के मद्देनजर अमेरिकी वायु सेना(US Air Force) ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के आदेश के बाद बोइंग बी-52 और एसी-130 गनशिप ने तालिबान के ठिकानों(Taliban bases) पर आसमान से कहर बरपाया है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका की एयरस्ट्राइक (America’s Airstrike) में तालिबान के कम से कम 200 आतंकी मारे गए (200 terrorists killed) हैं, जबकि सैकड़ों घायल हैं। अमेरिका ने भविष्य में तालिबान के ऊपर और भी हमले करने के संकेत दिए हैं। अमेरिका ने एलान किया है कि उसने अफगान छोड़ा है मगर तालिबान को नहीं छोड़ेंगे।
अफगानी रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर बताया है कि वायु सेना ने आज शाम शेबेरगन शहर में तालिबान के जमावड़े और ठिकानों पर पर हमला कर 200 आतंकियों को मार दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन हवाई हमलों में तालिबान के हथियार और गोला-बारूद के साथ उनके 100 से अधिक वाहन भी नष्ट हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved