• img-fluid

    इंदौर में जांच करेगी अमेरिकी एजेंसी, जानिए क्या है कारण

  • June 28, 2022

    इंदौर: साल 2020 में दर्ज प्रकरण के बाद से फरार चल रहे ठग के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड से इंटरनेशनल कॉल सेंटर (international call center) के मुख्य सरगना (chief gangster) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी था. वहीं अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) भी लगातार इंदौर पुलिस के संपर्क में थी, ताकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद असलियत पता चल सके.

    ऐसे बनाया जाता था शिकार
    बता दें इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र (Lasudia police station area) की कमर्शियल बिल्डिंग में ठगोरे करण भट्ट ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोला था. जहां कॉल सेंटर कर्मचारियों द्वारा अमेरिकन एक्सेंट (american accent) में बातचीत कर अमेरिका में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता था. इसके साथ ही इस कॉल सेंटर से निवेश सहित सोशल सिक्योरिटी नम्बर का किसी भी क्रिमिनल केस में उपयोग का डर दिखाकर धोखाधड़ी की जाती थी.

    2 से 4 हजार अमेरिकी नागरिकों से ठगी
    क्राइम ब्रांच के मुताबिक अब तक मुख्य सरगना करण भट्ट (main gangster karan bhatt) ने जालसाजों की टीम के साथ 2 से 4 हजार अमेरिकी नागरिकों (US citizens) से हाजारों डॉलर की ठगी की है. डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि 2020 में क्राइम ब्रांच में एक प्रकरण कायम हुआ था, जिसमे अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने के लिए फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. मुख्य आरोपी करण भट्ट उस समय से ही फरार था.


    चंडीगढ़ में भी फैलाया था जाल
    डीसीपी (DCP) के मुताबिक करण भट्ट ही कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड था और उस के इशारे पर अमेरिकन्स के साथ ठगी की जाती थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में इंदौर पुलिस अमेरिकीय जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) से भी लगातार संपर्क में थी. जानकारी ये भी मिली कि इसी तरह का कॉल सेंटर आरोपी चंडीगढ़ में भी संचालित कर रहा था. इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी गई है.

    इंदौर में दस्तक दे सकती है FBI
    आरोपी से अभी पूछताछ जारी है ताकि पता चल सके कि उसके नेटवर्क में और कौन शामिल था. मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई एक बार फिर इंदौर में दस्तक दे सकती है.

    Share:

    नरोत्तम मिश्रा का बड़ा ऐलान: होमगार्ड विभाग में जल्द शुरू होंगी भर्तियां, नहीं होगा होमगार्ड कैडर बंद

    Tue Jun 28 , 2022
    भोपाल: प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister Narottam Mishra) ने बड़ा ऐलान किया है. गृहमंत्री ने कहा कि होमगार्ड कैडर को डाइंग कैडर नहीं माना जाएगा और विभाग बंद नहीं होगा. जल्द ही होमगार्ड विभाग (home guard department) में नई भर्तियां शुरू होंगी. आखिरी बार होमगार्ड विभाग में सिंहस्थ के समय भर्तियां हुईं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved