वाशिंगटन। काबुल एयरपोर्ट(Kabul Airport) पर पिछले महीने एक बड़ा धमाका हुआ था, इस आतंकी हमले (Terrorists attack) में आम नागरिकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका(America) ने बदला लेते हुए आतंकियों के ठिकानों पर काबुल में ड्रोन से हमला(Drone attack on terrorists’ bases in Kabul) किया था। जांच में पता चला था कि इस ड्रोन हमले में 10 लोग मारे गए थे। लेकिन अब अमेरिका ने मान लिया है कि काबुल ड्रोन हमले में 10 निर्दोष लोग मारे (10 innocent people killed in Kabul drone attack) गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी (US Central Command Commander General Frank McKenzie) का कहना है कि 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, पीड़ितों के परिवारों के लिए ईमानदारी से और गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने भी 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत के लिए माफी मांगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved