• img-fluid

    US: 5 डेमोक्रेटिक सांसद बोले- जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हट जाना चाहिए

  • July 08, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) होने वाला है। इस चुनाव से पहले कम से कम पांच डेमोक्रेटिक सांसदों (Five Democratic lawmakers) ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (American presidential election) की दौड़ से जो बाइडन (Joe Biden) को हट जाना चाहिए। 27 नवंबर को अटलांटा में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी (Republican opponent) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ बाइडन के बहस पर चर्चा के लिए आयोजित डेमोक्रेटिक पार्टी के फोन कॉल के दौरान सांसद जेरी नाडलर, मार्क ताकानो, जो मोरेल, टेड लियू और एडम स्मिथ ने अपने विचार व्यक्त किए। हालांकि, बाइडन ने खुद अपने प्रदर्शन को एक बुरी रात बताया। उनकी अप्रूवल रेटिंग भी कम हो गई। बाइडन के पार्टी के सहयोगियों ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं।


    बाइडन के पार्टी के सांसदों ने रखी अपनी राय
    बाइडन के पार्टी के सहयोगियों ने भी उनके स्वास्थ्य और अगले चार वर्षों तक देश में शासन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि वह इस दौड़ का हिस्सा हैं और उन्हें चुनाव जीतने पर भी भरोसा है। बता दें कि सदन में विपक्ष के नेता हकीम जेफरीज ने 27 जून को बिडेन और ट्रम्प के बीच राष्ट्रपति पद की बहस के बाद राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा करने के लिए अपने पार्टी सहयोगियों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस बैठक से पहले ही कई शीर्ष सांसदों का मानना है कि बाइडन को इस दौड़ा से बाहर हो जाना चाहिए।

    सांसद एडम स्मिथ ने कहा कि बाइडन के जाने का समय आ गया है। दो अन्य लोगों ने भी इसपर सहमति जताई। चार अन्य सांसदों ने भी अपनी राय रखी। उनका भी मानना है कि अब समय आ चुका है, बाइडन को इस दौड़ से बाहर हो जाना चाहिए। लियू सदन के डेमोक्रेटिक नेतृत्व में सर्वोच्च रैंकिंग वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने बाइडन पर दोबारा चुनाव न लड़ने के लिए दबाव डालने का समर्थन किया था। इन सब के बीच जो बाइडन ने खुद पर भरोसा जताया कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे। रविवार को राष्ट्रपति बाइडन पेंसिल्वेनिया में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रैलियों को संबोधित करने के साथ वहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की।

    Share:

    France: त्रिशंकु संसद के आसार, नई सरकार के बारे में फैसला करने का इंतजार करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

    Mon Jul 8 , 2024
    पेरिस (Paris)। संसदीय चुनावों (Parliamentary elections) के दूसरे दौर के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा के बाद फ्रांस (France) के राष्ट्रपति कार्यालय (President’s Office) का बयान सामने आया है। उसका कहना है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) नई सरकार (New government) के बारे में फैसला लेने के लिए इंतजार करेंगे। लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved