मुंबई। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड (Bold)और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. वह तब से सुर्खियां बटोर रही हैं जब से उन्होंने पहली बार फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) में डेब्यू किया है और उनके फैंस उनके हर अवतार को पसंद करते हैं. लेकिन बीती शाम उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से अपनी ड्रेस को लेकर इतनी गड़बड़ी (Big mess with the dress) हो गई कि उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार को, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को जुहू में देखा गया. उनकी हेयरस्टाइल, ड्रेस और शूज सारी चीजें परफेक्ट नजर आ रही थीं. लेकिन इसी बीच वीडियो में जिस बात ने ध्यान खींचा वह देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि उवर्शी के प्रिंटेड टॉप पर अब भी प्राइज टैग (Price tag still on printed top) लटक रहा था.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपनी स्टाइल से फैंस को दंग करती हैं. उनकी तस्वीरें और महंगे आउटफिट्स के लिए चर्चा में रहती हैं, उन्होंने अपने टॉप पर प्राइस टैग छोड़ने की गलती की, जो कि उनकी पीठ लटकते नजर आया तो नेटिजन्स तुरंत उनकी भूल को पकड़ लिया. उर्वशी को प्रिंटेड नॉटेड साटन शर्ट और व्हाइट रिप्ड डेनिम पहने देखा गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. इसके साथ ही वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में दिखाई देने वाली हैं. इसके साथ ही वह ‘थिरुतु पायले 2’ के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी. वह जियो स्टूडियो की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं. जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved