मुंबई। उर्वशी रोतैला (Urvashi Rautela) अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो और तस्वीरें शेयर(Photos Share) कर देती हैं जो फैंस का ध्यान उनकी ओर खींच देते हैं. हाल ही में इस बोल्ड एक्ट्रेस (Bold Actress) ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे आखिर क्या कर रही हैं ये.
इस वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने शीशे के सामने खड़े होकर(standing in front of the mirror) ऐसी-ऐसी अदाएं दिखा रही हैं जिसे देखकर किसा का भी मन आउट ऑफ कंट्रोल (mind out of control) हो जाएगा. वीडियो में एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की गाउन पहने(wearing a golden color gown) हुई हैं जिसमें उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर आपकी नजरें उर्वशी के क्लीवेज पर अटक जाएगी.
वीडियो में उर्वशी रोतैला (Urvashi Rautela) मिरर के सामने खड़ी होकर ऐसी-ऐसी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं जो उनके फैंस को बेकाबू कर रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ स्टाइलिश बन बनाया है जो कि उनके ड्रेस के साथ सूट कर रहा है.
उर्वशी रोतैला (Urvashi Rautela) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘क्रिसमस का जादू हवा में है. चमकने का मौसम है. उम्मीद करती हूं कि आप कभी भी इतने बड़े ना हो कि क्रिसमस की शाम आसमान की खोज ना कर सकें. घर जैसी कोई भी जगह नहीं है. इस दिसंबर को यादगार बनाए.’
उर्वशी रोतैला (Urvashi Rautela) हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स 2021’ पेजैंट से वापस लौटी हैं. वापस आने के बाद एक्ट्रेस लगातार कोई ना कोई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. खास बात है कि ‘मिस यूनिवर्स 2021’ पेजैंट में उर्वशी बतौर जज शामिल हुई थीं. जैसे ही हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने का ऐलान किया गया तो एक्ट्रेस अपनी भावनाओं को काबू में नहीं कर पाईं और उनकी आंख से आंसू बहने लगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved