• img-fluid

    उर्वशी रौतेला, डिवाइन ब्रिक्स की ब्रांड एंबेसडर ने 180% मुनाफा वृद्धि के उपलक्ष्य में टीम को 200 फ्लैट्स पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए; संस्थापक महेंदर सिंह उपस्थित रहे

  • July 24, 2024

    डिवाइन ब्रिक्स (Divine Bricks) रियल एस्टेट ने कोविड के बाद हुए मुनाफे (profit) का जश्न अपने एसोसिएट्स को 200 फ्लैट्स (200 flats) देने के साथ मनाया। यह अभूतपूर्व कदम सराहनीय है, बता दें कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बाद 180% की उल्लेखनीय वृद्धि की, इसका जश्न मनाना तो लाजमी था। बता दें कि यह उपलब्धि कंपनी के ग्रोथ को अच्छा मुनाफा और बढ़ावा देने वाली है।


    डिवाइन ब्रिक्स ने अवॉर्ड सेरेमनी में जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को भी शामिल किया, उन्होंने ही एसोसिएट्स को चाबियाँ दी । यह यादगार जश्न कंपनी के मुख्यालय में आयोजित किया गया था, बता दें कि यह कदम डिवाइन ब्रिक्स रियल एस्टेट ने अपनी टीम की कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और वफादारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।

    अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कहा, “मैं इस अविश्वसनीय कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। डिवाइन ब्रिक्स रियल एस्टेट की सफलता की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है, और अपने टीम व एसोसिएट्स के लिए ऐसी सराहना कंपनी के असाधारण कॉर्पोरेट वैल्यूज को दर्शाता है। ऐसी कंपनी को देखकर बेहद ही खुशी मिलती है जो अपने कर्मचारियों को अपनी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति के तरह देखती है।

    डिवाइन ब्रिक्स रियल एस्टेट के फाउंडर और डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने भी अपनी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने मिशन व विजन को भी साझा किया। उन्होंने कहा, ”हमारे सफलता का सबसे बड़ा योगदान हमारी टीम को जाता है। उनके एफर्ट्स और कड़ी मेहनत ने हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, खासकर चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जब लोगों ने उम्मीद भी छोड़ दी थी। इसलिए यह सेलिब्रेशन आपको धन्यवाद कहने का हमारा तरीका है। हम चाहते हैं कि जिस सफलता को बनाने में उन्होंने मदद की है उसमें वे भी हिस्सा लें। हम इस सफलता की राह पर साथ चलने को तैयार हैं और मुझे आशा है आने वाले समय में हम इससे भी बड़ी उपलब्धियों का हिस्सा बनेंगे।”

    डिवाइन ब्रिक्स रियल एस्टेट आज के समय में रियल एस्टेट इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ और लीडिंग कंपनी है। बता दें कि कंपनी ने कोविड के बाद जो रिकवरी और मुनाफा हासिल किया, उसका उल्लेख बेहद सराहनीय है। बता दें कि यह सक्सेस इवेंट दुबई, के शांगरी-ला में आयोजित किया गया था।

    Share:

    Delhi riots: फैजान की मौत की सच्चाई का अब सीबीआई लगाएगी पता, HC ने दिया आदेश

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली दंगों (Delhi riots) के दौरान कथित तौर पर पुलिस की पिटाई (police beating) के बाद जान गंवाने वाले 23 साल के युवक फैजान (23 year old youth Faizan) की मौत का पूरा सच अब सीबीआई (CBI) पता लगाएगी। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने मंगलवार को इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved