मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood) के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी रौतेला को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA- सीसीपीए) की ओर से एक नोटिस मिला है, जिसकी वजह गेमिंग कंपनी लोटस 356 (Lotus 365) है। क्या है पूरा मामला आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट् के मुताबिक हाल ही में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने गेमिंग कंपनी लोटस 365 को एक नोटिस भेजा। सीसीपीए ने अखबारों में प्रकाशित एक विज्ञापन का संज्ञान लिया था, जिस में दावा किया गया था कि लोटस 365, ‘2015 से इंडिया का सबसे अधिक भरोसेमंद स्पोर्ट्स एक्सचेंज (Trusted Sports Exchange) है।’ सीसीपीए ने कंपनी को इसके सबूत पेश करने के लिए कहा है। अब इस मामले से ही उर्वशी और नवाजुद्दीन का भी कनेक्शन है।
नवाजुद्दीन और उर्वशी को क्यों मिला नोटिस?
बता दें कि लोटस 365 को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी रौतेला भी प्रमोट करते हैं, और कंपनी को इंडोर्स करने की वजह से ही इन दोनों को भी नोटिस मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी और नवाजुद्दीन से पूछा गया है कि इंडोर्स करने से पहले उन्होंने इस बात का पता कैसे किया कि कंपनी का ये दावा सही है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने सेलेब्स से कहा था कि वे प्रोडक्ट्स के लिए साइन अप करने से पहले ‘स्पेसिफिक डिलिजेंस’ करें।
कुल 3 सेलेब्स को मिला है नोटिस…
इन सेलेब्स को यह भी साबित करना होगा कि उन्होंने ब्रांड द्वारा किए गए दावों का समर्थन करने से पहले उनकी प्रामाणिकता को कैसे देखा। ऐसे में नवाजुद्दीन और उर्वशी के साथ ही कुल 3 सेलेब्स को इसका नोटिस मिला है, जिस में कंपनी के मिसलीडिंग यानी भ्रामक विज्ञापन को इंडोर्स करने के बारे में पूछा गया है। गौरतलब है कि एक ओर नवाजुद्दीन जहां पहले ही उनके पारिवारिक विवाद को लेकर खबरों में हैं तो दूसरी ओर उर्वशी भी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved