• img-fluid

    बिना कपड़ों के ‘करंट वाली कुर्सी’ पर बैठाया, पिटाई कर बच्चे को लगाने लगी झटके, टीचर की हैवानियत

  • September 25, 2024

    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक टीचर की हैवानियत की खबर आई है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाला बच्चा अपना स्कूल बैग लाना भूल गया तो टीचर ने उसकी बुरी तरह पिटाई की. यही नहीं, करंट वाली कुर्सी पर बैठाकर झटके देने लगी. स्कूल के बाद घर पहुंचने पर बच्चे ने अपनी मां को दर्द बताते हुए कहा स्कूल नहीं जाउंगा. इसके बाद बच्चे ने जो बताया, उसे सुनकर परिजन हैरान रह गए. अगले दिन परिजनों ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दी है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है. पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

    मामला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के रेडियंट स्टार इंग्लिश स्कूल का है.बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब थी. इसलिए वह जल्दी जल्दी बच्चे को तैयार कर स्कूल पहुंचा दिए और स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे घर भी ले आए. इस जल्दबाजी में उनका बच्चा स्कूल बैग घर पर ही भूल गया. इधर, जैसे ही वह बच्चे को लेकर घर लौटे, बच्चे ने अचानक कहा कि अब वह स्कूल नहीं जाएगा. उन्होंने काफी पूछा, लेकिन बच्चे ने कुछ नहीं बताया. इतने में बच्चे की मां अस्पताल से दवाई लेकर आ गई.


    उसने सुना तो बच्चे के साथ पूछताछ की. इस दौरान बच्चा रोते रोते पूरी घटना बताया. उन्होंने सुना के उनके बच्चे को स्कूल में करंट के झटके दिए गए हैं तो उसके पैरों तले से जमीन सरक गई. अगले दिन स्कूल में शिकायत देते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल से वह सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस के मुताबिक मासूम बच्चे से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई है.

    इसमें बच्चे ने बताया कि मां की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से आंटी ने उसे तैयार किया था. इस दौरान आंटी उसे स्कूल बैग देना भूल गई. वह भी अपने पिता के साथ आकर स्कूटी पर बैठकर स्कूल आ गया. लेकिन पहले ही पीरियड में टीचर ने बैग नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बच्चे के मुताबिक टीचर ने पहले तो उसके कपड़े और जूते मोजे उतरवाए. इसके बाद छड़ी से पीटा और फिर उसे कुर्सी पर बैठाकर कई बार करंट के झटके दिए थे.

    Share:

    Maharashtra: सिंधुदुर्ग में लगेगी छत्रपति शिवाजी की पहले से ऊंची मूर्ति, नई प्रतिमा का टेंडर जारी

    Wed Sep 25 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र ( Maharashtra) के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति (Chhatrapati Shivaji Maharaj statue) गिरकर टूटने को लेकर सियासी बवाल (Political uproar) के बाद अब राज्य सरकार (State government) ने नई प्रतिमा बनवाने का टेंडर जारी (Tender issued New Statue) कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के कानकावली डिविजन ने टेंडर जारी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved