मुंबई: उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondker) भी कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव (Urmila Matondkar tested COVID 19 positive) होने की जानकारी शेयर की है.
कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जिसने त्यौहार के बीच में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. उर्मिला मातोंडकर को कोविड-19 के हल्के लक्षणों का एहसास हुआ तो उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondker) ने कोरोना रिपोर्ट आने के बाद एक ट्वीट किया उन्होंने लिखा- ‘मैंने #COVID19 टेस्ट कराया था, जो पॉजिटव आया है. मैं ठीक हूं और मैंने खुद को होम क्वारंटाइन में आइसोलेट कर लिया है. ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे तुरंत जांच करा लें. साथ ही आप सभी प्यारे लोगों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि दीवाली उत्सव के दौरान अपना खास ख्याल रखें.’
उर्मिला मातोंडकर से पहले हाल ही में एक्ट्रेस निशा रावल ने खुद को कोविड पॉजिटिव होने की खबर शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से ये अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें. ये अभी भी हमारे आसपास है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करें. मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें.
महाराष्ट्र में शनिवार को 1130 नए कोविड मरीजों की पुष्टी हुई थीं, जबकि मुंबई में 37 हजार टेस्टिंग के बावजूद केवल 301 लोगों में उक्त रोग की पुष्टि हुई थी. यह सभी के लिए अच्छे संकेत है कि कोविड कमजोर पड़ रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोग वैक्सीन लें और कोविड नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर आए भी तो उसकी तीव्रता कम हो. मुंबई में अक्टूबर महीने में कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved