जबलपुर । राममंदिर निर्माण के लिए (For the Construction of Ram Temple) 28 वर्ष (28 Years) तक अन्न ग्रहण नहीं करने वाली (Who did not Take Food) मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur, MP) की उर्मिला चतुर्वेदी (Urmila Chaturvedi) का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया (Has Expired) । अंतिम यात्रा कल दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 8 बजे, 28 क्वार्टर के सामने, एच बी महाविद्यालय के पास , विजय नगर, जबलपुर से ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान करेगी ।
वर्ष 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर ही अन्न ग्रहण करेंगी। 85 वर्षीय उर्मिला चतुवेर्दी ने 28 साल से अन्न नहीं ग्रहण किया था ।
बुजुर्ग उर्मिला चतुर्वेदी अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद भड़की हिंसा से व्यथित थीं और उन्होंने संकल्प लिया था कि जिस दिन सभी की सहमति से राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, उसके बाद ही अन्न ग्रहण करेंगी। छह दिसंबर, 1992 के बाद से उन्होने लगातार फलाहार लिया और उनका अधिकांश समय रामायण का पाठ करने और माला जपने में गुजरता रहा था ।
जिस दिन सर्वोच्च न्यायालय ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। उन्होंने फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बधाई दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved