img-fluid

उर्फी जावेद की कॉमेडियन के साथ सगाई, तस्वीर देख हैरान हुए फैंस

  • February 14, 2025

    मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed)  अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब वो अपनी एक नई तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इस तस्वीर में एक शख्स उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अंगूठी पहनाते नजर आ रहा है। तस्वीर देखने के बाद फैंस पूछ रहे हैं क्या उर्फी की सगाई हो गई है? अगर आपने भी वो तस्वीर देखी है और सोच रहे हैं कि उर्फी ने सगाई कर ली है तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल, ये तस्वीर उर्फी के नए शो का प्रमोशन है।



    उर्फी की तस्वीर हो रही वायरल
    उर्फी की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उर्फी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, एक शख्स घुटने पर बैठकर उन्हें रिंग पहना रहा है। इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस हैरान हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या उर्फी ने सच में सगाई कर ली है?

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)


    क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
    अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, ये उर्फी जावेद के नए शो की झलक है। इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल है। उर्फी और हर्ष साथ में एक रियलिटी शो होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो की जानकारी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।

    उर्फी और हर्ष होस्ट करेंगे रियलिटी शो
    उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो से पता चल रहा है कि उर्फी और हर्ष एक रियलिटी शो होस्ट करने वाले हैं। यह रियलिटी शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीरियल का नाम है एंगेज्ड: रोका या धोखा? इस शो में आपको बहुत सारा ड्रामा, प्यार और धोखा देखने को मिलेगा। यह शो 14 फरवरी से स्ट्रीम होगा।

    Share:

    Trump-Modi announced double trade between America and India, set a target of $ 500 billion by 2030

    Fri Feb 14 , 2025
    Washington. Prime Minister Narendra Modi started his two-day US tour with high-profile meetings at Blair House in Washington DC. The most important of these was Prime Minister Modi’s bilateral meeting with US President Donald Trump. After this meeting, the Ministry of External Affairs held a press conference and gave details of the talks between the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved