• img-fluid

    फटे हाल हुई उर्फी जावेद, नहीं बचे आटा लाने लायक भी पैसे, वीडियो शेयर कर कही ये बात

  • December 30, 2021

    नई दिल्ली। एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर (video share) किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना दुख जाहिर किया है और बताया है कि उन्हें चिंता है कि घर में आटा कैसे आएगा? उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
    उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी हालत बयां करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक डायलॉग की मिमिक्री (dialogue of mimicry) करती नजर आ रही हैं. कहती हैं- ‘मैं कल की चिंता नहीं करता उतनी सेविंग्स है मेरे पास, मेरी फटी पड़ी है परसों को लेकर उस दिन घर में आटा कैसे आएगा.’ फैशन की क्वीन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) ह्यूमर के मामले में भी टैलेंटेड (Talented in terms of humour) हैं. उन्होंने परफेक्ट फेस एक्सप्रेशन के साथ लिप टू लिप परफेक्ट मिमिक्री की है.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Urrfii (@urf7i)

    उर्फी (Urfi Javed) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अपना यह नया साल अकेले ही बिताना पड़ेगा. उन्होंने एक दिन पहले अपने पोस्ट में बीमार होने की बात बताई थी. उर्फी ने लिखा था- ‘बहुत बीमार हूं अभी! शायद नया साल बिस्तर में ही बिताना पड़े. खैर, मैं ऐसा ही कुछ चाहती भी थी.’ उन्होंने अपने साड़ी लुक के साथ इस पोस्ट को शेयर किया था. फैंस ने उनकी खैरियत भी पूछी और जल्द ठीक होने की दुआएं दीं.
    लखनऊ की रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ में अवनि पंत के किरदार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं इसके बाद साल 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया. वहीं ‘मेरी दुर्गा’ में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता. उर्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ की शुमार है.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी अलग-अलग मुठभेड़ों में ढेर, कई घटनाओं में थे शामिल

    Thu Dec 30 , 2021
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 6 आतंकवादी (Terrorist) दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि 6 आतंकियों में 2 पाकिस्तान से थे. जबकि 2 स्थानीय आतंकवादी थे. इसके अलावा, अन्य 2 की पहचान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved