वीडियो में उर्फी (urfi javed) के ऊपर छोटे-छोटे पत्थर गिरते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एकदम से एक्ट्रेस अलग अलग रंग के छोटे -छोटे पत्थर से बने आउटफिट में नजर आने लगती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, हां कमेंट ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। मुझे दोष मत देना, कमेंट को दोष दें।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है और अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved